मैनपुरी में भीषण सड़क हादसा, ट्रक ने छात्रों से भरी वैन को मारी टक्कर, चालक की मौत, भारी चीख-पुकार, जानिये पूरा अपडेट

मैनपुरी के कुरावली क्षेत्र में घने कोहरे के कारण स्कूल वाहन और ट्रक की टक्कर हो गई। हादसे में वाहन चालक की मौत हो गई, जबकि छह स्कूली बच्चे घायल हुए। चार बच्चों की हालत गंभीर बताई जा रही है।

Post Published By: Tanya Chand
Updated : 16 January 2026, 12:47 PM IST

Mainpuri: शुक्रवार सुबह मैनपुरी जनपद में घने कोहरे के चलते एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। कुरावली थाना क्षेत्र के नगला गुसाईं गांव के पास स्कूल बच्चों को ले जा रहा ईको वाहन और एक तेज रफ्तार ट्रक आमने-सामने टकरा गए। इस भयावह हादसे में स्कूल वाहन चालक की इलाज के दौरान मौत हो गई, जबकि लगभग आधा दर्जन स्कूली बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गए।

सुबह-सुबह हादसा, दृश्यता थी बेहद कम

प्राप्त जानकारी के अनुसार शुक्रवार सुबह इलाके में घना कोहरा छाया हुआ था, जिससे दृश्यता बेहद कम हो गई थी। इसी दौरान नगला आंध्रा स्थित बीकेजी एजुकेशनल एकेडमी के बच्चों को लेकर ईको वाहन स्कूल की ओर जा रहा था। जैसे ही वाहन नगला गुसाईं गांव के पास पहुंचा, सामने से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक से उसकी सीधी भिड़ंत हो गई।

भीषण टक्कर में चकनाचूर हुआ स्कूल वाहन

टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि ईको स्कूल वाहन का अगला हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। वाहन में सवार बच्चे अंदर ही फंस गए और मौके पर चीख-पुकार मच गई। आसपास मौजूद ग्रामीण तुरंत घटनास्थल की ओर दौड़े और बच्चों को बचाने का प्रयास शुरू किया।

जनप्रतिनिधियों और ग्रामीणों ने दिखाई तत्परता

हादसे की सूचना मिलते ही जिला पंचायत सदस्य सुजान सिंह यादव और सुनील यादव मौके पर पहुंचे। उन्होंने ग्रामीणों की मदद से राहत कार्य शुरू कराया और फंसे हुए बच्चों को किसी तरह वाहन से बाहर निकाला। तत्परता के चलते कई बच्चों की जान बचाई जा सकी।

Mainpuri Crime News: मैनपुरी में जानलेवा हमला, नकदी और दस्तावेज लूटने का आरोप

घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया

सभी घायल बच्चों को तत्काल एंबुलेंस और निजी वाहनों से जिला अस्पताल भेजा गया। चिकित्सकों के अनुसार हादसे में चार बच्चों और ईको वाहन चालक की हालत गंभीर थी, जिन्हें जिला अस्पताल में भर्ती किया गया, जबकि दो अन्य बच्चों का इलाज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में चल रहा है।

परिवार में मातम

इलाज के दौरान चालक की मौत

दुर्भाग्यवश ईको वाहन चालक की हालत अत्यंत नाजुक थी। जिला अस्पताल में इलाज के दौरान चालक ने दम तोड़ दिया। चालक की मौत की खबर मिलते ही क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई और अस्पताल परिसर में परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया।

पुलिस ने संभाला मोर्चा, जांच शुरू

घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त वाहनों को सड़क से हटवाकर यातायात बहाल कराया और ट्रक को कब्जे में ले लिया। मामले की जांच शुरू कर दी गई है। प्रारंभिक जांच में घना कोहरा और तेज रफ्तार को हादसे का मुख्य कारण माना जा रहा है।

परिजनों में कोहराम, उठे सुरक्षा पर सवाल

हादसे के बाद घायल बच्चों के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। स्थानीय लोगों ने प्रशासन से मांग की है कि घने कोहरे के दौरान स्कूल वाहनों के संचालन को लेकर सख्त दिशा-निर्देश जारी किए जाएं, ताकि भविष्य में ऐसे हादसों से बचा जा सके।

मैनपुरी में बाल विवाह के खिलाफ बड़ा अभियान, स्कूल के भीतर चला कानून का डंडा

स्कूल वाहन सुरक्षा पर फिर बहस

यह हादसा एक बार फिर स्कूल वाहन सुरक्षा और खराब मौसम में यातायात व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े करता है। लोगों का कहना है कि कोहरे के समय स्कूल वाहनों की जांच, गति सीमा और संचालन पर सख्ती बेहद जरूरी है।

Location : 
  • Mainpuri

Published : 
  • 16 January 2026, 12:47 PM IST