Site icon Hindi Dynamite News

Mahrajganj News: धानी-बृजमनगंज मार्ग पर झुका जर्जर विद्युत पोल, राहगीरों के लिए बना खतरा

धानी-बृजमनगंज मुख्य मार्ग पर झुका हुआ विद्युत पोल बड़े हादसे को दावत दे रहा है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी ख़बर
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Mahrajganj News: धानी-बृजमनगंज मार्ग पर झुका जर्जर विद्युत पोल, राहगीरों के लिए बना खतरा

महराजगंज: महराजगंज जिले के धानी-बृजमनगंज मुख्य मार्ग पर स्थित एक जर्जर और झुका हुआ विद्युत पोल स्थानीय लोगों और राहगीरों के लिए गंभीर खतरे का कारण बनता जा रहा है। यह पोल सालों से इसी स्थिति में पड़ा हुआ है, लेकिन जिम्मेदार विभाग द्वारा अब तक इसे बदलने या मरम्मत करने की कोई ठोस पहल नहीं की गई है।

डाइनामाइट न्यूज़ के संवाददाता के अनुसार, यह पोल मुख्य सड़क किनारे इस कदर झुक चुका है कि इसके नीचे से गुजरते वक्त राहगीरों को हमेशा जान का डर बना रहता है। स्थानीय नागरिकों का कहना है कि पोल में जंग लग चुका है और यह धीरे-धीरे और भी अधिक झुकता जा रहा है। तेज गर्मी और हवा के मौजूदा मौसम में इसके गिरने की आशंका कहीं अधिक बढ़ गई है, जिससे किसी भी समय कोई बड़ा हादसा हो सकता है।

दर्जनों लोग मार्ग से गुजरते हैं रोज

जानकारी के अनुसार, इस मार्ग पर प्रतिदिन सैकड़ों दुपहिया और चारपहिया वाहन चलते हैं। इसके अलावा, धानी बाजार और आसपास के दर्जनों गांवों के लोग इसी रास्ते से गुजरते हैं। इस मार्ग की व्यस्तता को देखते हुए यह खतरा और भी गंभीर माना जा रहा है। अगर यह पोल किसी वाहन या राहगीर पर गिर गया तो जानमाल की भारी क्षति से इनकार नहीं किया जा सकता।

कई बार कर चुके हैं शिकायत

वहीं स्थानीय लोगों का कहना है कि इस पोल की मरम्मत के लिए कई बार बिजली विभाग के अधिकारियों, कर्मचारियों और संबंधित जेई से मौखिक और लिखित रूप से शिकायत की गई है, लेकिन हर बार आश्वासन के अलावा कुछ नहीं मिला।

ध्यान देने वाली बात यह है कि सिर्फ यही नहीं, बल्कि धानी और आसपास के कई इलाकों में ऐसे कई पुराने, जर्जर और झुके हुए पोल हैं, जिनके सहारे अभी भी बिजली आपूर्ति की जा रही है। यह स्थिति आने वाले समय में बड़े हादसों को न्योता देने जैसी है।

स्थानीय लोगों ने की ये मांग

स्थानीय ग्रामीणों, व्यापारियों और समाजसेवियों ने प्रशासन और विद्युत विभाग से मांग की है कि इस झुके हुए पोल को तत्काल बदला जाए और क्षेत्र के अन्य जर्जर पोलों की भी समय रहते जांच कर आवश्यक कार्रवाई सुनिश्चित की जाए। अगर समय रहते यह कार्रवाई नहीं की गई, तो एक छोटी सी लापरवाही बड़ी जनहानि में बदल सकती है।

Exit mobile version