महराजगंज की शुभम हीरो मोटर साइकिल एजेंसी पर 60 घंटे से अधिक चली इनकम टैक्स की छापेमारी समाप्त हो गई। टीम अहम दस्तावेज जब्त कर लौट गई है। कर चोरी और हेराफेरी को लेकर सवाल बने हुए हैं, जबकि कुछ लोग इसे राजनीति से प्रेरित कार्रवाई बता रहे हैं।

शुभम हीरो मोटर साइकिल एजेंसी में छापेमारी बंद
Maharajganj: महराजगंज जनपद के चर्चित कारोबारी तन्मय मोदी की शुभम हीरो मोटर साइकिल एजेंसी पर बीते तीन दिनों से अधिक समय तक चली इनकम टैक्स विभाग की छापेमारी सोमवार तड़के समाप्त हो गई।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, करीब 60 घंटों से ज्यादा समय तक चली इस कार्रवाई के बाद इनकम टैक्स की टीम एजेंसी से जुड़े अहम कागजात, दस्तावेज और रिकॉर्ड जब्त कर अपने साथ ले गई है। छापेमारी खत्म होते ही टीम महराजगंज से रवाना हो गई, जबकि एजेंसी का शटर बंद है और पूरे परिसर में सन्नाटा पसरा हुआ है।
जानकारी के अनुसार, इनकम टैक्स की टीम ने एजेंसी के वित्तीय लेन-देन, आय-व्यय का विवरण, निवेश से जुड़े रिकॉर्ड और अन्य कारोबारी दस्तावेजों की गहन जांच की। जांच के दौरान कर्मचारियों और संबंधित लोगों से भी पूछताछ की गई।
हालांकि, अब तक विभाग की ओर से यह स्पष्ट नहीं किया गया है कि छापेमारी में कितनी बड़ी कर चोरी या हेराफेरी पकड़ी गई है। इसी वजह से पूरे मामले को लेकर रहस्य बना हुआ है और चर्चाओं का बाजार गर्म है।
महराजगंज की शुभम हीरो मोटर साइकिल एजेंसी पर चली इनकम टैक्स विभाग की 60 घंटे से ज्यादा लंबी छापेमारी सोमवार तड़के समाप्त हो गई। कार्रवाई के दौरान टीम ने कई अहम दस्तावेज और रिकॉर्ड जब्त किए। छापेमारी के बाद एजेंसी बंद है और पूरे इलाके में सन्नाटा पसरा हुआ है। आगे की जांच रिपोर्ट का… pic.twitter.com/NkrdtJbFs6
— डाइनामाइट न्यूज़ हिंदी (@DNHindi) December 19, 2025
इस छापेमारी को लेकर जिले ही नहीं बल्कि प्रदेश भर में तरह-तरह के कयास लगाए जा रहे हैं। कुछ लोग इसे बड़ी आर्थिक अनियमितताओं से जोड़कर देख रहे हैं, तो वहीं कुछ इसे राजनीतिक पृष्ठभूमि से प्रेरित कार्रवाई मान रहे हैं। हालांकि, इन अटकलों पर अब तक न तो इनकम टैक्स विभाग और न ही एजेंसी प्रबंधन की ओर से कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया सामने आई है।
महराजगंज में इनकम टैक्स की बड़ी कार्रवाई, शुभम हीरो एजेंसी पर 50 घंटे से ज्यादा देर से छापेमारी जारी
सबसे बड़ा सवाल यह उठ रहा है कि शुभम हीरो मोटर साइकिल एजेंसी के मालिक तन्मय मोदी इस पूरे मामले पर क्या रुख अपनाते हैं। क्या वे मीडिया के सामने आकर अपना आधिकारिक बयान देंगे और छापेमारी को राजनीति से प्रेरित बताएंगे, या फिर जांच में सामने आए तथ्यों को स्वीकार करेंगे—इस पर सबकी नजरें टिकी हुई हैं। स्थानीय लोगों और व्यापारिक वर्ग में भी इस कार्रवाई को लेकर चिंता और उत्सुकता दोनों देखी जा रही हैं।
फिलहाल ताजा स्थिति यह है कि करीब 60 घंटे और तीन दिनों से अधिक चली छापेमारी के बाद इनकम टैक्स की टीम महराजगंज से जा चुकी है। आगे की कार्रवाई अब जब्त किए गए दस्तावेजों की विस्तृत जांच और विश्लेषण के बाद तय की जाएगी। आने वाले दिनों में इस मामले में बड़े खुलासे होने की संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता।