महराजगंज के नाथनगर क्षेत्र में युवती का शव पेड़ से लटका मिला। परिजनों ने उसे शनिवार से लापता बताया था। पुलिस ने फॉरेंसिक टीम बुलाकर घटनास्थल से साक्ष्य जुटाए और मोबाइल को साइबर सेल को भेजा। पोस्टमार्टम रिपोर्ट से ही मौत का कारण स्पष्ट होगा।

पुलिस ने कब्जे में लिया शव
Maharajganj: महराजगंज जनपद के नाथनगर क्षेत्र में रविवार सुबह एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई, जहां एक किशोरी का शव बहलोल के पेड़ से संदिग्ध परिस्थितियों में लटका हुआ पाया गया। मृतका की पहचान 16 वर्षीय सुमित्रा पुत्री राधेश्याम के रूप में हुई है। घटना से पूरे इलाके में तनाव और भय का माहौल बन गया है।
डाइनामाइट न्यूज़ के संवाददाता के अनुसार, परिजनों ने बताया कि सुमित्रा शनिवार दोपहर लगभग 3 बजे से लापता थी। परिजनों ने उसकी खोजबीन पूरी रात जारी रखी, लेकिन कोई पता नहीं चला। रविवार तड़के करीब 5 बजे जब उसकी मां फूलमती गांव के पास बने रास्ते से गुजर रही थीं, तभी उनकी नजर पेड़ से लटकते एक शव पर पड़ी।
नजदीक जाने पर उन्होंने देखा कि वह उनकी ही बेटी सुमित्रा है। यह दृश्य देखते ही महिला बेसुध होकर गिर पड़ीं और उनकी चीख-पुकार सुनकर बड़ी संख्या में ग्रामीण मौके पर एकत्र हो गए।
बदायूं में झोलाछापों का खेल उजागर, नाम बदलकर खोलते हैं नया क्लिनिक; विस्तार से पढ़ें पूरा मामला
सूचना मिलते ही चौक थाना पुलिस मौके पर पहुंची और तुरंत क्षेत्र की घेराबंदी कर दी। इसके बाद, मामला संदिग्ध होने के कारण फॉरेंसिक टीम को बुलाया गया। टीम ने पेड़, दुपट्टा, मिट्टी के नमूने, कपड़े और आसपास के इलाके से कई अहम साक्ष्य इकट्ठे किए। जांच के दौरान पुलिस को मृतका का मोबाइल फोन भी मिला, जिसे सील कर साइबर सेल भेज दिया गया है। माना जा रहा है कि मोबाइल की कॉल डिटेल्स, चैट और लोकेशन डेटा इस रहस्यमयी मौत से जुड़े कई पहलुओं को उजागर कर सकते हैं।
पुलिस ने मौके पर पंचनामा भरकर शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया है। अधिकारियों का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट ही यह तय करेगी कि मामला आत्महत्या का है, हत्या का या किसी और वजह से मौत हुई है।
रायबरेली में हाईवे पर बड़ा हादसा: बस पलटी, 6 यात्री घायल; अलग हादसे में ऑटो चकनाचूर
इस संबंध में चौक थाना अध्यक्ष ओम प्रकाश गुप्ता ने बताया कि परिजनों की तहरीर के आधार पर आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि पुलिस सभी एंगल, यानी आत्महत्या, हत्या, अपहरण, छेड़छाड़ या दबाव से मामले की जांच कर रही है ताकि सच सामने आ सके। घटना के बाद से ग्रामीणों में आक्रोश है। वे इस मामले की निष्पक्ष जांच और जल्द खुलासे की मांग कर रहे हैं। किशोरी की संदिग्ध मौत ने क्षेत्र की सुरक्षा व्यवस्थाओं और सामाजिक स्थितियों पर भी सवाल खड़े कर दिए हैं।