फरेंदा में अंबेडकर प्रतिमा क्षतिग्रस्त, ग्रामीणों में नाराजगी; मौके पर पहुंचे प्रशासनिक अधिकारी

महराजगंज के फरेंदा थाना क्षेत्र के सिधवारी गांव में अंबेडकर पार्क स्थित डॉ. भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा क्षतिग्रस्त मिलने से ग्रामीणों में नाराजगी फैल गई। सूचना पर पुलिस और प्रशासन मौके पर पहुंचा और तत्काल मरम्मत कराई गई।

Post Published By: Nidhi Kushwaha
Updated : 27 December 2025, 9:52 AM IST

Maharajganj: फरेंदा थाना क्षेत्र के ग्राम सभा सिधवारी स्थित अंबेडकर पार्क में स्थापित भारत रत्न डॉ. भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा के क्षतिग्रस्त पाए जाने से शुक्रवार की शाम गांव में तनाव और नाराजगी का माहौल बन गया

डाइनामाइट न्यूज़ संवददाता के अनुसार, ग्रामीणों ने शाम करीब 7:30 बजे देखा कि प्रतिमा की एक उंगली और चश्मा टूटा हुआ हैइस खबर के फैलते ही बड़ी संख्या में ग्रामीण पार्क में एकत्र हो गए और घटना को लेकर आक्रोश व्यक्त किया

ग्रामीणों ने जताई नाराजगी

ग्रामीणों का कहना है कि डॉ. अंबेडकर सामाजिक समरसता और समानता के प्रतीक हैं और उनकी प्रतिमा को नुकसान पहुंचाना गांव की शांति भंग करने जैसा हैकुछ ग्रामीणों ने इसे अराजक तत्वों की साजिश बताते हुए दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग कीहालांकि लोगों में नाराजगी जरूर थी, लेकिन गांव के जिम्मेदार लोगों ने सभी से संयम बनाए रखने की अपील की, जिससे स्थिति बिगड़ने से बच गई

यात्रीगण कृपया ध्यान दें! भारतीय रेलवे का मेगा प्लान, 5 साल में बड़े शहरों में ट्रेनों की क्षमता दोगुनी होगी; जानें पूरा रोडमैप

सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस

घटना की सूचना मिलते ही फरेंदा पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचेअधिकारियों ने अंबेडकर पार्क का निरीक्षण किया और ग्रामीणों से बातचीत कर स्थिति को शांत करायाकिसी भी अप्रिय घटना की आशंका को देखते हुए अतिरिक्त पुलिस बल भी तैनात किया गयाप्रशासन ने तत्परता दिखाते हुए उसी रात प्रतिमा की मरम्मत कराई, जिससे ग्रामीणों में संतोष देखा गया

प्रशासन की तत्परता से स्थिति सामान्य

प्रशासनिक निगरानी में प्रतिमा की टूटी हुई उंगली और चश्मे को ठीक कराया गयाइसके बाद ग्रामीणों ने राहत की सांस लीगांव में फिलहाल शांति बनी हुई है और पुलिस लगातार निगरानी कर रही हैअधिकारियों ने ग्रामीणों को आश्वासन दिया कि मामले की पूरी जांच की जाएगी और किसी भी तरह की अफवाह पर ध्यानदेने की अपील की गई

सोनभद्र में कुछ मिनट की चूक से 10 लाख रुपये गायब, बसपा एमएलए के थे पैसे! लखनऊ तक मचा हड़कम

क्या बोले तहसीलदार

फरेंदा के तहसीलदार वशिष्ठ वर्मा ने बताया कि प्रथम दृष्टया ऐसा प्रतीत होता है कि बच्चों के खेलते समय किसी के द्वारा डंडा या पत्थर लगने से प्रतिमा की उंगली टूट गई होगीउन्होंने कहा कि स्थिति को देखते हुए रात में ही तत्काल मरम्मत करा दी गई है और फिलहाल कोई विवाद की स्थिति नहीं है

थानाध्यक्ष योगेंद्र राय का बयान

फरेंदा थानाध्यक्ष योगेंद्र राय ने बताया कि अंबेडकर प्रतिमा खेल मैदान के पास स्थित हैसंभव है कि बच्चों के खेलते समय गेंद या पत्थर लगने से प्रतिमा क्षतिग्रस्त हुई होपुलिस हर पहलू से मामले की जांच कर रही हैउन्होंने कहा कि गांव में शांति व्यवस्था पूरी तरह कायम है

Location : 
  • Maharajganj

Published : 
  • 27 December 2025, 9:52 AM IST