Maharajganj: निचलौल में अनियंत्रित ट्रेलर पलटा, चालक ने नियंत्रण करने की पूरी कोशिश की मगर…

निचलौल में रविवार सुबह बड़ा हादसा होने से टल गया, जब निचलौल–चिउटहा मार्ग पर अमर मोटरसाइकिल वर्कशॉप के पास एक अनियंत्रित ट्रेलर अचानक पलट गया। घटना के समय सड़क पर भीड़ न होने से लोग बाल–बाल बचे। ड्राइवर कूदकर जान बचाने में सफल रहा।

Post Published By: ईशा त्यागी
Updated : 16 November 2025, 1:01 PM IST

Maharajganj: महाराजगंज के निचलौल क्षेत्र में रविवार की सुबह एक बड़ा हादसा होने से टल गया। निचलौल से चिउटहा जाने वाले मुख्य मार्ग पर अमर मोटरसाइकिल वर्कशॉप के पास एक तेज रफ्तार ट्रेलर अचानक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पलट गया। इस घटना के समय सड़क पर भीड़ अपेक्षाकृत कम थी, इसलिए कोई जनहानि नहीं हुई और आसपास मौजूद लोग बाल-बाल बच गए।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि ट्रेलर शहर की ओर आ रहा था। अचानक वाहन का संतुलन बिगड़ गया और चालक ने नियंत्रण करने की पूरी कोशिश की, लेकिन वह असफल रहा। स्थिति गंभीर होती देख चालक ने अपनी जान बचाने के लिए वाहन से कूदना बेहतर समझा। जानकारी के अनुसार, चालक सुरक्षित है और किसी गंभीर चोट का सामना नहीं करना पड़ा।

बिजली का पोल क्षतिग्रस्त

पलटे हुए ट्रेलर से सड़क किनारे लगे बिजली के पोल को भी नुकसान पहुंचा, जिससे इलाके में कुछ समय के लिए विद्युत आपूर्ति बाधित रही। इसके अलावा, मार्ग किनारे रखे कई ठेले ट्रेलर की चपेट में आने से टूट-फूट गए। स्थानीय दुकानदारों ने बताया कि अगर यह हादसा दिन में होता, जब इस मार्ग पर ज्यादा भीड़ रहती, तो बड़ी दुर्घटना निश्चित रूप से हो सकती थी।

महराजगंज में महिला के घर में घुसकर मारपीट, सोने का आभूषण लूटे; 5 आरोपियों पर मुकदमा दर्ज

सूचना मिलते ही निचलौल पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और स्थिति का निरीक्षण किया। पुलिस ने सड़क पर बिखरे वाहन के हिस्सों को हटवाकर यातायात को सुचारु किया। ट्रेलर को हटाने के लिए क्रेन मंगवाई गई और वाहन को सुरक्षित तरीके से सड़क से हटाया गया।

वाहन के अनियंत्रित होने की पुष्टि

अधिकारी बता रहे हैं कि प्रारंभिक जांच में वाहन के अचानक अनियंत्रित होने के कारणों की पुष्टि की जा रही है। ब्रेक फेल होने की संभावना जताई जा रही है, लेकिन अन्य तकनीकी कारणों को भी जांच के दायरे में रखा गया है। पुलिस यह भी सुनिश्चित कर रही है कि मार्ग पर कोई और खतरा न हो।

महराजगंज में आधी रात हंगामा: जिला अस्पताल गेट पर टला बड़ा हादसा, तेज रफ्तार ट्रेलर ने तोड़ी रेलिंग

घटना के बाद दहशत का माहौल

घटना के बाद, स्थानीय लोगों में हल्की दहशत का माहौल बना हुआ है। ग्रामीण और दुकानदार दोनों ही प्रशासन से सुरक्षा उपाय बढ़ाने की मांग कर रहे हैं। अधिकारियों ने भी लोगों को आश्वस्त किया कि भविष्य में इस मार्ग पर यातायात और सुरक्षा मानकों को और सख्त किया जाएगा ताकि किसी भी प्रकार की दुर्घटना को रोका जा सके।

Location : 
  • Maharajganj

Published : 
  • 16 November 2025, 1:01 PM IST