निचलौल-महराजगंज मार्ग पर सनसनी, क्षत-विक्षत हालत में मिला शव; जांच में जुटी पुलिस

महराजगंज के निचलौल-महराजगंज मार्ग पर सड़क किनारे एक अज्ञात महिला का क्षत-विक्षत शव मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। हादसा या साजिश, हर एंगल से मामले की जांच की जा रही है।

Post Published By: Nidhi Kushwaha
Updated : 9 January 2026, 1:22 PM IST

Maharajganj: महराजगंज जनपद के निचलौल थाना क्षेत्र में शुक्रवार को उस समय सनसनी फैल गई, जब निचलौल-महराजगंज मुख्य मार्ग पर सड़क किनारे एक अज्ञात महिला का क्षत-विक्षत शव बरामद हुआ

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, महिला का शव ग्राम सभा बरोहिया के पास पाया गया, जिसे देखकर स्थानीय लोगों में दहशत का माहौल बन गयाघटना की सूचना मिलते ही पुलिस प्रशासन सक्रिय हुआ और मौके पर पहुंचकर जांच शुरू की

मौके पर पहुंची पुलिस

सूचना मिलने के तुरंत बाद निचलौल थाना पुलिस टीम घटनास्थल पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में ले लियाप्रारंभिक जांच में मृतका की उम्र लगभग 40 वर्ष के आसपास आंकी जा रही हैमहिला का चेहरा बुरी तरह क्षत-विक्षत अवस्था में था, जिससे उसकी पहचान करना मुश्किल हो गया हैशव की स्थिति देखकर आसपास के लोगों में तरह-तरह की चर्चाएं शुरू हो गईं

हादसे की आशंका

पुलिस को आशंका है कि महिला किसी अज्ञात तेज रफ्तार वाहन की चपेट में आई होगीचेहरे और शरीर पर गंभीर चोटों के निशान मिले हैं, जो सड़क दुर्घटना की ओर इशारा करते हैंहालांकि पुलिस इसे केवल हादसा मानकर नहीं चल रही है और हत्या समेत अन्य संभावनाओं को भी ध्यान में रखकर जांच कर रही है

IGRS निस्तारण में महराजगंज ने दिखाया दम: फरेंदा-नौतनवां तहसील प्रदेश में प्रथम, जनपद को मिला 13वां स्थान

कपड़ों से पहचान की कोशिश

पुलिस के अनुसार मृतका के शरीर पर लाल रंग की साड़ी और गुलाबी रंग का स्वेटर पाया गया हैइन्हीं कपड़ों के आधार पर महिला की पहचान कराने का प्रयास किया जा रहा हैआसपास के थानों में दर्ज गुमशुदगी की रिपोर्टों से मिलान किया जा रहा है, साथ ही स्थानीय ग्रामीणों से भी पूछताछ की जा रही है

पुलिस ने संभाला मोर्चा

शव मिलने की खबर फैलते ही घटनास्थल पर बड़ी संख्या में लोग इकट्ठा हो गए, जिससे कुछ समय के लिए अफरा-तफरी का माहौल बन गयापुलिस ने मौके पर भीड़ को नियंत्रित किया और लोगों से शांति बनाए रखने की अपील कीपुलिस का कहना है कि जांच में किसी भी तरह की बाधाआए, इसके लिए क्षेत्र में सतर्कता बढ़ा दी गई है

गिरफ्तारी तक अंतिम संस्कार से इनकार, कपसाड़ गांव में तनाव; पुलिस-प्रशासन अलर्ट

पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार

फिलहाल पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया हैपोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के सही कारणों का खुलासा हो सकेगापुलिस अधिकारियों का कहना है कि पहचान होने के बाद आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी और दोषियों को किसी भी हालत में बख्शा नहीं जाएगा

Location : 
  • Maharajganj

Published : 
  • 9 January 2026, 1:22 PM IST