Site icon Hindi Dynamite News

चौकी दीवान पर चढ़ा राजनीतिक रंग! पत्नी के प्रचार में जुटे वर्दीधारी, एसपी ने की बड़ी कार्रवाई

महराजगंज जिले की सोनौली चौकी पर तैनात दीवान यशोदानंद यादव का राजनीतिक पोस्टर सोशल मीडिया पर वायरल होने से पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया। आरोप है कि उन्होंने सरकारी नौकरी में रहते हुए अपनी पत्नी के चुनाव प्रचार में सक्रिय भागीदारी की।
Post Published By: ईशा त्यागी
Published:
चौकी दीवान पर चढ़ा राजनीतिक रंग! पत्नी के प्रचार में जुटे वर्दीधारी, एसपी ने की बड़ी कार्रवाई

Maharajganj: महराजगंज जनपद की अंतरराष्ट्रीय बॉर्डर पर स्थित सोनौली चौकी एक बार फिर सुर्खियों में है। चौकी पर तैनात दीवान यशोदानंद यादव पर गंभीर आरोप लगे हैं कि वे सरकारी सेवा में रहते हुए राजनीति के रंग में रंग गए हैं। सोशल मीडिया पर एक राजनीतिक पोस्टर और वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें दीवान अपनी पत्नी के प्रचार-प्रसार में दिखाई दे रहे हैं।

पोस्टर में क्या है?

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, वायरल पोस्टर में बताया गया है कि दीवान की पत्नी संतकबीरनगर जिले के खलीलाबाद क्षेत्र से जिला पंचायत सदस्य पद की प्रत्याशी हैं। आरोप है कि दीवान ने न सिर्फ उनकी राजनीतिक गतिविधियों में हिस्सा लिया, बल्कि खुद भी प्रचार सामग्री साझा की, जो सरकारी सेवा नियमों का खुला उल्लंघन है।

Maharajganj: करंट से दर्दनाक मौत, बिजली विभाग की लापरवाही पर उठे सवाल; पढ़ें पूरी खबर

पोस्टर वायरल होते ही एक्शन

वायरल होते ही मामला पुलिस विभाग के उच्चाधिकारियों तक पहुंचा। सोनौली थानेदार की रिपोर्ट पर पुलिस अधीक्षक सोमेंद्र मीणा ने तुरंत कार्रवाई करते हुए दीवान को लाइन हाजिर कर दिया। एसपी ने स्पष्ट कहा कि सरकारी सेवा में रहते हुए किसी भी प्रकार की राजनीतिक गतिविधि अनुशासनहीनता मानी जाएगी और इस मामले में विभागीय जांच भी शुरू कर दी गई है।

सूत्रों के अनुसार, सोनौली चौकी को जिले की सबसे मलाईदार चौकियों में से एक माना जाता है, जहां तैनाती हमेशा चर्चा में रहती है। ऐसे में दीवान पर लगा यह आरोप विभाग के लिए गंभीर सवाल खड़ा कर रहा है कि वर्दी में रहकर कोई अधिकारी राजनीति से कैसे जुड़ सकता है।

Crime in Mainpuri: मैनपुरी में बेटे की मौत से परिवार में मचा कोहराम, एसपी से लगाई गुहार

घटना से पुलिस विभाग में मची हलचल

इस पूरे घटनाक्रम ने पुलिस महकमे में हलचल मचा दी है। सोशल मीडिया पर वायरल पोस्टर और वीडियो लोगों के बीच चर्चा का विषय बने हुए हैं। विभागीय अधिकारी अब इस मामले की गहराई से जांच में जुट गए हैं ताकि यह तय किया जा सके कि दीवान ने वास्तव में सरकारी आचार संहिता का उल्लंघन किया या नहीं।

Exit mobile version