बृजमनगंज थाना क्षेत्र से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है, जहां ग्राम प्रधान पर एक गरीब परिवार ने मुर्गा चोरी की साजिश रचने और अनैतिक गतिविधियों में लिप्त रहने का आरोप लगाया है। पीड़ित महिला ने पुलिस से न्याय की गुहार लगाई है।

पीड़ित महिला
Maharajganj: जनपद के बृजमनगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत धानी ब्लॉक के ग्राम सभा नगवा (टोला कमनहा) में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। यहां एक गरीब परिवार ने गांव के ही प्रधान पर मुर्गा चोरी कराने, शराब पीने और अनैतिक गतिविधियों को बढ़ावा देने जैसे गंभीर आरोप लगाए हैं।
पीड़ित रामा साहनी की पत्नी ने बताया कि गांव के पास स्थित उनका एक घर, जिसमें परिवार का कोई सदस्य स्थायी रूप से नहीं रहता, मुर्गी पालन के लिए इस्तेमाल किया जाता है। इसी मुर्गी पालन से परिवार किसी तरह अपनी रोजी-रोटी चला रहा है।
हिमाचल के सिरमौर में भीषण बस हादसा, 50 मीटर गहरी खाई में गिरी निजी बस, 12 की मौत
महिला के अनुसार, 31 दिसंबर 2025 की रात गांव के प्रधान अक्सर उनके उसी खाली घर में बैठकर शराब का सेवन करते हैं। उसी रात प्रधान के इशारे पर कुछ लोग घर के पीछे से दीवार फांदकर अंदर घुसे और वहां बंधे दो मुर्गों की चोरी कर ली।
पीड़ित महिला का आरोप है कि यह पूरी घटना सुनियोजित साजिश के तहत की गई। उनका कहना है कि जब उन्होंने विरोध किया तो उन्हें दबाव में लेने की कोशिश भी की गई। गरीब परिवार के लिए मुर्गी पालन ही आय का एकमात्र साधन है, ऐसे में चोरी की इस घटना से उन्हें आर्थिक नुकसान के साथ-साथ मानसिक प्रताड़ना भी झेलनी पड़ रही है।
ग्रामीणों की सतर्कता से खुला मामला, महराजगंज में विदेशी महिला से हड़कंप; सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट
पीड़ित परिवार ने इस मामले में स्थानीय पुलिस से शिकायत कर कार्रवाई की मांग की है। वहीं, गांव में इस घटना को लेकर चर्चाओं का बाजार गर्म है। कुछ ग्रामीण इसे आपसी रंजिश का मामला बता रहे हैं, जबकि कई लोग गांव के प्रधान की भूमिका पर सवाल उठा रहे हैं।
फिलहाल इस पूरे मामले में पुलिस की ओर से कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है। अब देखना यह होगा कि पुलिस जांच में क्या तथ्य सामने आते हैं और क्या पीड़ित परिवार को न्याय मिल पाता है।