Site icon Hindi Dynamite News

Maharajganj News: विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, आत्महत्या की आशंका में पुलिस कर रही जांच

उत्तर प्रदेश के सिसवा कस्बे में शुक्रवार सुबह एक विवाहिता का शव घर के भीतर संदिग्ध हालात में मिला। मृतका की पहचान 24 वर्षीय निर्मला यादव के रूप में हुई है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। शुरुआती जांच में मामला आत्महत्या का प्रतीत हो रहा है, लेकिन पुलिस सभी पहलुओं को ध्यान में रखते हुए जांच में जुटी है।
Post Published By: Nidhi Kushwaha
Published:
Maharajganj News: विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, आत्महत्या की आशंका में पुलिस कर रही जांच

Maharajganj: महराजगंज जनपद के सिसवा नगरपालिका के वार्ड नंबर 7 चौधरी चरण सिंह के मंसाछापर मोहल्ले में शुक्रवार की सुबह एक विवाहिता का शव संदिग्ध परिस्थितियों में घर के भीतर मिला। मृतका की पहचान 24 वर्षीय निर्मला यादव के रूप में हुई है। मामले की जानकारी मिलते ही क्षेत्र में सनसनी फैल गई और लोग घटनास्थल पर जुट गए।

सास ने शव को अस्पताल पहुंचाया

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, मृतका की सास धर्मावती देवी ने निर्मला का शव पास के सिसवा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इसके बाद अस्पताल प्रशासन ने स्थानीय पुलिस को घटना की सूचना दी। सूचना मिलते ही कोठीभार थाना प्रभारी धर्मेंद्र सिंह पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे और शव को अपने कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी।

तीन साल पहले हुई थी शादी

प्राप्त जानकारी के अनुसार, निर्मला की शादी तीन वर्ष पूर्व रमेश यादव से हुई थी, जो उसी मोहल्ले का निवासी है। शादी के डेढ़ वर्ष बाद उनके यहां एक बेटी का जन्म हुआ था, जो वर्तमान में डेढ़ साल की है। मृतका का मायका कुशीनगर जनपद के क्रांति चौराहा, कुर्मी पट्टी में है।

पुलिस कर रही सभी पहलुओं से जांच

कोठीभार थाना प्रभारी धर्मेंद्र सिंह ने बताया कि प्रथम दृष्टया मामला आत्महत्या का प्रतीत हो रहा है। हालांकि, पुलिस इस मामले को हर दृष्टिकोण से जांच रही है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों की स्पष्ट पुष्टि हो सकेगी।

एसओ धर्मेंद्र सिंह ने कहा कि “मृतका के परिजनों द्वारा अगर कोई तहरीर दी जाती है, तो उसी आधार पर आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जाएगी।”

स्थानीय लोगों में चर्चा का विषय

घटना के बाद मोहल्ले में मौन और बेचैनी का माहौल है। पड़ोसियों के अनुसार, मृतका शांत स्वभाव की महिला थी और परिवार में किसी प्रकार का झगड़ा सार्वजनिक रूप से कभी सामने नहीं आया। हालांकि, अंदरूनी पारिवारिक विवाद की आशंका से इंकार नहीं किया जा रहा।

पुलिस मामले की गहराई से जांच कर रही है, ताकि सच्चाई सामने आ सके। परिवार और स्थानीय लोग भी पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रहे हैं, जिससे मौत का असली कारण सामने आ सके।

Exit mobile version