Site icon Hindi Dynamite News

Maharajganj News; राशन वितरण में घटतौली का आरोप, ग्रामीणों में आक्रोश

आपूर्ति सामान्य नहीं होने ग्रामीणों ने दी धरना प्रदर्शन करने की चेतावनी, पढ़ें डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट!
Post Published By: Rohit Goyal
Published:
Maharajganj News; राशन वितरण में घटतौली का आरोप, ग्रामीणों में आक्रोश

महराजगंज: परतावल क्षेत्र के ग्राम सभा कुसम्हा में ग्रामीणों को उनके यूनिट अनुसार राशन नहीं दिया जा रहा है। इसको लेकर ग्रामीणों ने आक्रोश जताते हुए ग्राम विरोध प्रदर्शन किया है। ग्राम प्रधान तूफानी पासवान और गंगा स्वयं सहायता समूह की सरिता देवी ने इस अव्यवस्था के लिए खाद्य आपूर्ति निरीक्षक को जिम्मेदार ठहराया है। ग्राम प्रधान का कहना है कि ग्राम सभा में जितने परिवारों को राशन मिलना चाहिए उतनी आपूर्ति विभाग द्वारा भेजी नहीं जाती है। इससे ना केवल वितरण प्रभावित होता है बल्कि जनता को बार-बार असुविधा झेलनी पड़ रही है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता को मिली जानकारी के मुताबिक गांव के राशन वितरण का जिम्मा पूर्व में कोटेदार धर्मेंद्र कुमार के पास था जिन्हें अनियमितता के चलते निलंबित कर दिया गया था। निलंबन के बाद यह कार्य गंगा स्वयं सहायता समूह को सौंप दिया गया। राशन वितरण का कार्य किसी और के हाथ में जाने के बावजूद भी कटौती की समस्या लगातार बनी हुई है। गांव के हरिवंश, राम सुचित, फूलचंद, श्यामलाल, चंद्रावती देवी, खदेरन प्रसाद, सुजीत कुमार, रमेश समेत अन्य लोगों ने बताया कि उन्हें कई बार खाली हाथ लौटना पड़ता है।

समूह की सरिता देवी ने बताया कि हमें जितनी मात्रा में राशन दिया जाता है हम उतना ही बांट सकते हैं। खाद्य आपूर्ति निरीक्षक के स्तर पर ही कटौती की जा रही है, जिसकी शिकायत कई बार की गई लेकिन कोई सुधार नहीं हुआ।

ग्राम प्रधान तूफानी पासवान ने कहा कि राशन की आपूर्ति सामान्य नहीं की गई तो वह ग्रामीणों के साथ मिलकर धरना प्रदर्शन करने को बाध्य होंगे।

Exit mobile version