महराजगंज में जिलाधिकारी संतोष कुमार शर्मा ने निर्माण कार्यों की समीक्षा की। देरी पर नाराजगी जताते हुए कार्यदाई संस्थाओं को समयबद्ध और गुणवत्तापूर्ण कार्य के निर्देश दिए। लापरवाही पर सख्त कार्रवाई की चेतावनी भी दी गई।

निर्माण कार्यों में देरी पर डीएम सख्त
Maharajganj: जनपद में चल रही विकास परियोजनाओं की धीमी प्रगति और निर्माण कार्यों में हो रही देरी को लेकर जिलाधिकारी संतोष कुमार शर्मा ने कड़ा रुख अपनाया है। सोमवार को कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित निर्माण कार्यों की समीक्षा बैठक में डीएम ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि विकास कार्यों में अनावश्यक विलंब किसी भी स्थिति में स्वीकार नहीं किया जाएगा। उन्होंने सभी कार्यदाई संस्थाओं को निर्देश दिए कि तय समय-सीमा के भीतर गुणवत्तापूर्ण निर्माण कार्य पूर्ण करना उनकी प्राथमिक जिम्मेदारी है।
जिलाधिकारी की अध्यक्षता में आयोजित इस बैठक में जनपद में संचालित विभिन्न निर्माण परियोजनाओं की प्रगति की बारीकी से समीक्षा की गई। बैठक में भवन निर्माण, अधोसंरचना, आवासीय-अनावासीय भवन, विभागीय कार्यालय, अग्निशमन भवन और अन्य जनोपयोगी परियोजनाओं की स्थिति पर विस्तार से चर्चा हुई।
Maharajganj News: जंगल में गुलर के पेड़ से लटकता मिला शव, पूरे गांव में मचा हड़कंप
समीक्षा के दौरान कई परियोजनाओं में निर्धारित समय-सीमा से अधिक देरी सामने आई, जिस पर जिलाधिकारी ने कड़ी नाराजगी व्यक्त की। उन्होंने कहा कि विकास योजनाओं में देरी का सीधा असर आम जनता पर पड़ता है और इससे सरकार की मंशा भी प्रभावित होती है।
जिलाधिकारी ने स्पष्ट किया कि जिन परियोजनाओं में तकनीकी कारणों के चलते कार्य प्रभावित हुआ है, वहां संबंधित कार्यदाई संस्था प्रशासकीय विभाग के साथ बेहतर समन्वय स्थापित करे। उन्होंने निर्देश दिए कि ऐसी परियोजनाओं के लिए समाप्ति तिथि बढ़ाने संबंधी औपचारिकताएं समय रहते पूरी की जाएं, ताकि कार्य बीच में अटकने के बजाय नियोजित ढंग से आगे बढ़ सके।
बैठक में डीएम ने उन परियोजनाओं पर भी विशेष ध्यान दिया, जो निर्माण के लिहाज से पूरी हो चुकी हैं लेकिन अभी तक उनका हैंडओवर नहीं किया गया है। उन्होंने निर्देश दिए कि ऐसी परियोजनाओं की गठित समिति द्वारा तत्काल जांच कराई जाए और औपचारिकताएं पूरी कर शीघ्र हैंडओवर सुनिश्चित किया जाए।
Maharajganj News: चैनपुर गांव में बिजली बिल राहत शिविर का आयोजन, लाखों का बकाया जमा
समीक्षा बैठक के दौरान तहसील नौतनवा में अग्निशमन विभाग के आवासीय एवं अनावासीय भवनों के निर्माण में हो रही देरी पर जिलाधिकारी ने विशेष रूप से नाराजगी जताई। उन्होंने परियोजना की धीमी प्रगति पर परियोजना प्रबंधक यूपीपीसीएल को कड़ी फटकार लगाई और निर्देश दिए कि निर्माण कार्य में तेजी लाई जाए। डीएम ने साफ कहा कि अग्निशमन जैसे महत्वपूर्ण विभाग के भवनों में देरी जनसुरक्षा से खिलवाड़ के समान है।