Maharajganj: मनरेगा कार्यों का डीएम ने किया औचक निरीक्षण, सीआईबी न मिलने पर जताई कड़ी नाराजगी

ब्लॉक मिठौरा अंतर्गत ग्राम पंचायत धरमौली में गुरुवार को जिलाधिकारी संतोष कुमार शर्मा ने महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना (मनरेगा) के तहत संचालित विकास कार्यों का औचक निरीक्षण किया।

Post Published By: Poonam Rajput
Updated : 29 January 2026, 7:30 PM IST

Maharajganj: ब्लॉक मिठौरा अंतर्गत ग्राम पंचायत धरमौली में गुरुवार को जिलाधिकारी संतोष कुमार शर्मा ने महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना (मनरेगा) के तहत संचालित विकास कार्यों का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान डीएम ने निर्माण कार्यों की गुणवत्ता, पारदर्शिता, श्रमिकों की उपस्थिति और सरकारी दिशा-निर्देशों के अनुपालन की गहन समीक्षा की।

आंगनबाड़ी निर्माण कार्य का निरीक्षण

निरीक्षण की शुरुआत ग्राम पंचायत में निर्माणाधीन आंगनबाड़ी केंद्र से हुई। कार्य स्थल पर कुल 09 श्रमिक कार्यरत पाए गए। जिलाधिकारी ने मुख्य कक्ष, रसोईघर सहित अन्य संरचनाओं का अवलोकन किया और तकनीकी सहायक से मानव दिवस एवं लागत की जानकारी प्राप्त की। तकनीकी सहायक ने बताया कि अब तक 394 मानव दिवस सृजित किए जा चुके हैं। निर्माण कार्य की कुल लागत लगभग 12 लाख रुपये है, जिसमें 08 लाख रुपये मनरेगा, 02 लाख रुपये राज्य वित्त तथा 02 लाख रुपये बाल विकास एवं पुष्टाहार विभाग द्वारा वहन किए जा रहे हैं।

निरीक्षण के दौरान कार्य स्थल पर सूचना प्रदर्शक बोर्ड (सीआईबी) न पाए जाने पर डीएम ने कड़ी नाराजगी जताई और तत्काल सीआईबी लगाए जाने के निर्देश दिए। साथ ही ग्राम सभा की शेष भूमि पर बाउंड्री वॉल निर्माण कराने को भी कहा।

रायबरेली में स्कूल की मान्यता को लेकर बड़ा विवाद, गांधी परिवार सहित अफसरों पर लगे आरोप; जानिये क्या है मामला

चकनाली खुदाई कार्य में भी मिली खामी

इसके पश्चात जिलाधिकारी ने चकनाली खुदाई कार्य का निरीक्षण किया। तकनीकी सहायक द्वारा बताया गया कि इस कार्य की अनुमानित लागत लगभग 42 हजार रुपये है। डीएम ने उपायुक्त मनरेगा को कार्य के इस्टीमेट की जांच कराने के निर्देश दिए।चकनाली स्थल पर भी सीआईबी न पाए जाने पर डीएम ने असंतोष जताया और स्पष्ट किया कि सभी मनरेगा कार्य स्थलों पर सीआईबी लगाना अनिवार्य है। उन्होंने मजदूरों की संख्या आवश्यकता के अनुरूप रखने के निर्देश दिए, ताकि सरकारी संसाधनों का दुरुपयोग न हो।

अमृत सरोवर में गंदगी पर कार्रवाई

इसके बाद जिलाधिकारी ने ग्राम पंचायत स्थित अमृत सरोवर का निरीक्षण किया। उन्होंने परिसर में नियमित साफ-सफाई सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान सरोवर परिसर में स्थित शौचालय की स्थिति खराब पाए जाने पर डीएम ने नाराजगी व्यक्त की और संबंधित स्वयं सहायता समूह की सेवा समाप्त करने के निर्देश दिए।

Nainital Car Accident: पंगोट-किलबरी रोड पर कार फिसली, युवक बाल-बाल बचे, सुरक्षा कारणों से मार्ग बंद

एरिया इंस्पेक्शन ऐप पर अपलोड की गई रिपोर्ट

निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने दोनों कार्य स्थलों की जानकारी एरिया इंस्पेक्शन ऐप पर अपलोड की। इस अवसर पर उपायुक्त श्रम रोजगार गौरवेंद्र सिंह, जिला सूचना अधिकारी प्रभाकर मणि त्रिपाठी सहित अन्य संबंधित अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।

Location : 
  • Maharajganj

Published : 
  • 29 January 2026, 7:30 PM IST