Site icon Hindi Dynamite News

घर में खुशियों पर मातम का साया: जुड़वां बच्चों को जन्म देने वाली थी महिला, फिर हुआ कुछ ऐसा…

महराजगंज जिले के बृजमनगंज में एक गर्भवती महिला की जुड़वां बच्चों को जन्म देने से पहले ही असमय मृत्यु हो गई। अचानक बेहोश होकर गिरने के बाद उसे सीएचसी ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इस घटना से सनसनी है।
Post Published By: ईशा त्यागी
Published:
घर में खुशियों पर मातम का साया: जुड़वां बच्चों को जन्म देने वाली थी महिला, फिर हुआ कुछ ऐसा…

Maharajganj: महराजगंज जिले के थाना बृजमनगंज क्षेत्र के अंतर्गत नगर पंचायत बृजमनगंज, वार्ड नंबर 2 (रज्जूजोत) में एक दर्दनाक घटना सामने आई है। जहां 26 वर्षीय गर्भवती महिला सुमित्रा पत्नी अनिल, जो कि लगभग साढ़े सात माह की गर्भवती थी, उसकी अचानक तबीयत बिगड़ने से मृत्यु हो गई। यह खबर जैसे ही इलाके में फैली, पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गई।

परिजनों ने लगाया आरोप

डाइनामाइट न्यूज़ संवददाता के अनुसार, परिजनों ने बताया कि सुमित्रा पूरी तरह स्वस्थ थी और गर्भावस्था के दौरान किसी गंभीर बीमारी की शिकायत नहीं थी। रविवार की दोपहर वह अचानक घर में बेहोश होकर गिर गई। घबराए हुए परिजनों ने तुरंत एम्बुलेंस बुलवाकर सुमित्रा को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) बृजमनगंज पहुंचाया। लेकिन डॉक्टरों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया।

Fire in Muzaffarnagar: मुजफ्फरनगर में बदमाशों का आतंक, अचानक फायरिंग कर मचाई दहशत

चिकित्सकों के अनुसार, महिला को जुड़वां बच्चों का गर्भ था और उसकी मृत्यु समय से पहले हुई। इस दर्दनाक हादसे ने परिवार का भविष्य अंधकार में डाल दिया है। सुमित्रा की असमय मृत्यु ने न केवल उसके पति अनिल, बल्कि पूरे परिवार को गहरे दुख में डाल दिया है।

सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस

घटना की जानकारी सीएचसी से वार्ड ब्वॉय सुनील चौधरी ने पुलिस को एक मेमो के माध्यम से दी। सूचना मिलते ही पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे, लेकिन तब तक परिजन महिला के शव को घर ले जा चुके थे। बाद में पुलिस मृतका के घर पहुंची और प्रारंभिक जांच की।

पांच महीने पहले हुई थी शादी, अब मौत को लगाया गले; पढ़ें सनसनीखेज खबर

मेमो में मृतका का नाम सावित्री दर्ज किया गया था, लेकिन जांच के दौरान स्पष्ट हुआ कि मृत महिला का नाम सुमित्रा है। पुलिस ने शव का पंचनामा भरने की प्रक्रिया शुरू कर दी है और मामले की कानूनी जांच आगे बढ़ रही है।

परिजनों का कहना है कि सुमित्रा हमेशा खुशमिजाज और स्वस्थ रहती थी। ऐसे में यह घटना सभी के लिए बेहद चौंकाने वाली है। जुड़वां बच्चों की उम्मीद संजोए परिवार अब शोक में डूबा हुआ है। गांव के लोग भी इस दुखद हादसे से आहत हैं और परिवार को सांत्वना दे रहे हैं।

Exit mobile version