Site icon Hindi Dynamite News

Maharajganj Crime: पुलिस की सतर्कता से तस्करों की चाल हुई नाकाम, सीमावर्ती क्षेत्र में छापेमारी

तस्करी पर नकेल कसते हुए नौतनवा पुलिस ने बुधवार रात्रि एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया। बनैलिया माता मंदिर ओवरब्रिज के पास संदिग्ध अर्टिगा वाहन (UP 53 ES 5468) को रोककर जांच के दौरान तीन युवकों को गिरफ्तार किया गया।
Post Published By: Rohit Goyal
Published:
Maharajganj Crime: पुलिस की सतर्कता से तस्करों की चाल हुई नाकाम, सीमावर्ती क्षेत्र में छापेमारी

Maharajganj: सीमावर्ती क्षेत्रों में तस्करी पर नकेल कसते हुए नौतनवा पुलिस ने बुधवार रात्रि एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया। बनैलिया माता मंदिर ओवरब्रिज के पास संदिग्ध अर्टिगा वाहन (UP 53 ES 5468) को रोककर जांच के दौरान तीन युवकों को गिरफ्तार किया गया, जिनके पास से ₹5,88,000 की नकदी बरामद की गई। यह कार्रवाई रात्रि लगभग 1:15 बजे की गई, जब पुलिस गश्त और चेकिंग अभियान पर थी।

गिरफ्तार किए गए युवकों की पहचान 

1. दीपक चौबे, पुत्र विजय प्रकाश चौबे, उम्र 37 वर्ष, निवासी शेखुई, थाना फरेंदा, महराजगंज।
2. मनोज कुमार गुप्ता, पुत्र परशुराम लाल गुप्ता, उम्र 51 वर्ष, निवासी दिलेजाकपुर, सावित्री हॉस्पिटल के पास, थाना कोतवाली, गोरखपुर।
3. विजय प्रताप यादव, पुत्र ब्रह्मदेव यादव, उम्र 38 वर्ष, निवासी करजहां, पोस्ट डोहरिया बाजार, थाना चिलुआताल, गोरखपुर।

पूछताछ के दौरान आरोपी नकदी के स्रोत की कोई संतोषजनक जानकारी नहीं दे सके। इस पर पुलिस ने उन्हें कस्टम अधिनियम की धारा 113 के तहत गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई के लिए कस्टम कार्यालय नौतनवा भेज दिया।

पुलिस अधिकारियों ने आशंका जताई है कि यह नकदी किसी अवैध तस्करी गतिविधि से जुड़ी हो सकती है, जिसकी गहन जांच की जा रही है।

पुलिस अधीक्षक कार्यालय की ओर से जारी जानकारी के अनुसार, यह कार्रवाई सीमावर्ती क्षेत्रों में तस्करी रोकने और अपराध नियंत्रण के लिए चलाए जा रहे विशेष अभियानों का हिस्सा है। प्रशासन ने साफ किया है कि ऐसे अभियान आगे भी लगातार चलाए जाएंगे ताकि सीमावर्ती क्षेत्रों में कानून-व्यवस्था मजबूत बनी रहे।

स्थानीय लोगों ने भी पुलिस की इस तत्परता की सराहना की है और उम्मीद जताई है कि तस्करी व अवैध गतिविधियों पर इसी तरह लगाम लगती रहेगी।

Exit mobile version