Site icon Hindi Dynamite News

Maharajganj Crime News: जंगल से मासूम प्रिंस का क्षत-विक्षत शव बरामद, गांव में पुलिस बल तैनात

झाड़ियों से बीती रात अज्ञात शव बरामद होने से सनसनी मच गई। शव की हालत क्षत विक्षत बताई जा रही। आशंका जताई जा रही कि थी ये शव बीते हफ़्तो दिनों से लापता कजरी के मासूम बालक प्रिंस उर्फ़ अंश अग्रहरी का हो सकता है। मामले में पुलिस ने कजरी से गायब प्रिंस के परिजनों को बुलाया, मौके से मिले कपड़ो से परिजनों ने शव प्रिंस की होने की बात बताई।
Post Published By: Rohit Goyal
Published:
Maharajganj Crime News: जंगल से मासूम प्रिंस का क्षत-विक्षत शव बरामद, गांव में पुलिस बल तैनात

Maharajganj: टेढ़ी के जंगलो में झाड़ियों से बीती रात अज्ञात शव बरामद होने से सनसनी मच गई। शव की हालत क्षत विक्षत बताई जा रही। आशंका जताई जा रही कि थी ये शव बीते हफ़्तो दिनों से लापता कजरी के मासूम बालक प्रिंस उर्फ़ अंश अग्रहरी का हो सकता है। मामले में पुलिस ने कजरी से गायब प्रिंस के परिजनों को बुलाया, मौके से मिले कपड़ो से परिजनों ने शव प्रिंस की होने की बात बताई।
जो शव बरामद हुआ उसका सिर पैर गायब है, जिससे पहचान करना मुश्किल हो रहा था। जिसके बाद उसके परिजनों में कोहराम मच गया।पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर आगे की विधिक प्रक्रिया मे जुट गई।

माता- पिता का रो रोकर बुरा हाल

मासूम प्रिंस के ननिहाल जहाँ से वो गायब हुआ,उसका शव मिलने के बाद मातम का माहौल है। माँ संजू अग्रहरि का रो रोकर बुरा हाल है। दोनों माता पिता बेसुध हो जा रहे। परिवार का एकलौते संतान के खोने के दर्द में परिजनों की चीखे सन्नाटे को चीर दे रही। ग्रामीणों ने मामले में जल्द खुलासा कर न्याय की मांग की है।

नौतनवा CO व एसओ जाँच में जुटे

मामले में नौतनवा CO अंकुर गौतम व नौतनवा पुलिस मौके पर पहुँच जांच पड़ताल में जुटे है। फॉरेंसिक टीमे मौके पर साक्ष्य जुटाने में लगी है। मौके पर गाँव के लोगों की भारी भीड़ जुटी हुई है।गाँव में शांति व्यवस्था के लिए भारी पुलिस बल की तैनाती कर दी गई है।

एक हफ्ते से गायब था मासूम प्रिंस

बता दे कि 31 अगस्त से कजरी गाँव से अपने नानी के घर से खेलते हुए लापता पांच वर्षीय प्रिंस की तलाश में हफ़्तो दिनों तक पुलिस,एसओजी, स्वाट, सर्विलांस, SSB, डॉग स्क्वायड समेत कई टीमे बच्चे की तलाश में जुटी रही।

एसओ का बयान

मामले में SO पुरुषोत्तम राव ने बताया कि जंगल के पार झाड़ियों से शव बरामद हुआ है। परिजनों ने कपड़ो से शव की पहचान प्रिंस उर्फ़ अंश के रूप में किया है। मौके पर जांच पड़ताल कर विधिक कारवाई जा रही।

मामले में जल्द खुलासे की संभावना

मासूम प्रिंस के साथ कैसे हादसा हुआ, इसको लेकर गाँव में चर्चाओ का बाजार गर्म है। सूत्रों के अनुसार पुलिस इस मामले का जल्द खुलासा कर सकती है।

Exit mobile version