गैरेज से क्लासिक बुलेट लेकर चोर फरार, सीसीटीवी फुटेज वायरल; पीड़ित ने पुलिस से लगाई गुहार

कोतवाली क्षेत्र में सोमवार देर रात गैरेज से क्लासिक बुलेट बाइक चोरी होने की सनसनीखेज घटना सामने आई है। चोर सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया है, जहाँ वह बाइक को धक्का मारते हुए और बाद में स्टार्ट कर फरार होता दिख रहा है। पीड़ित इस्तखार अहमद ने पुलिस से त्वरित कार्रवाई की गुहार लगाई है।

Post Published By: Nidhi Kushwaha
Updated : 25 November 2025, 4:54 PM IST

Maharajganj: कोतवाली क्षेत्र में सोमवार देर रात हुई चोरी की एक बड़ी घटना ने स्थानीय लोगों में दहशत का माहौल पैदा कर दिया है। ग्राम पिपरा बाबू निवासी इस्तखार अहमद की क्लासिक बुलेट बाइक अज्ञात चोर गैरेज का ताला तोड़कर उड़ा ले गया। महंगी बाइक की चोरी का यह मामला अब सोशल मीडिया पर तेजी से चर्चा में है और सीसीटीवी फुटेज भी वायरल हो चुका है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, पीड़ित इस्तखार ने बताया कि उनकी सिल्वर रंग की क्लासिक बुलेट रोज की तरह गैरेज में खड़ी थी। रात में वह हमेशा की तरह गैरेज बंद करके घर चले गए। लेकिन करीब रात 11:05 बजे एक युवक चोरी की नीयत से गैरेज के पास पहुंचा और मौके का फायदा उठाकर ताला तोड़ दिया।

गैरेज का ताला टूटा मिला

सुबह जब इस्तखार अहमद गैरेज पहुंचे तो ताला टूटा हुआ पाया। अंदर मोटरसाइकिल गायब थी। उन्होंने तुरंत आसपास के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली। फुटेज में एक युवक स्पष्ट रूप से दिखाई दे रहा है, जो पहले बाइक को धक्का मारकर गली में ले जाता है और थोड़ी दूरी पर जाकर बाइक स्टार्ट करके भाग जाता है।

Lucknow News: लुलु मॉल में धमकी भरा पत्र, राजधानी में बढ़ाई गई सुरक्षा; देखिए वीडियो

सीसीटीवी फुटेज सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद स्थानीय लोगों में सुरक्षा को लेकर चिंता बढ़ गई है। लोग पूछ रहे हैं कि जब मुख्य सड़क के पास ऐसा अपराध हो सकता है, तो सुनसान जगहों पर सुरक्षा का क्या हाल होगा?

मेहनत की कमाई हो गई चोरी

पीड़ित इस्तखार अहमद ने बताया कि "यह बाइक मेरी मेहनत की कमाई से खरीदी गई थी। चोरी होने से परिवार में भारी तनाव है। पुलिस से गुहार है कि जल्द से जल्द बाइक बरामद की जाए और आरोपी को पकड़कर कार्रवाई की जाए।" सूचना मिलते ही कोतवाली धनपद पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि फुटेज में दिख रहे युवक की पहचान की जा रही है और आसपास के इलाकों में संदिग्धों की तलाश तेज कर दी गई है।

Deoria Road Accident: देवरिया में तेज रफ्तार का कहर, बाइक सवार किशोर की मौत; जानें पूरा मामला

एसआई ने बताया, "फुटेज काफी स्पष्ट है। आरोपी की पहचान जल्द होने की उम्मीद है। टीम गठित कर दी गई है और सभी संभावित ठिकानों पर दबिश दी जा रही है।" फिलहाल मामला दर्ज कर लिया गया है और पुलिस जल्द खुलासा करने का दावा कर रही है। वहीं पीड़ित परिवार अभी भी उम्मीद लगाए बैठा है कि उनकी बुलेट जल्द वापस मिल जाएगी।

Location : 
  • Maharajganj

Published : 
  • 25 November 2025, 4:54 PM IST