जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास कार्यालय द्वारा आर्म्ड फोर्सेज वेटरन्स डे के अवसर पर कलेक्ट्रेट सभागार में एक गरिमामय कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिलाधिकारी संतोष कुमार शर्मा ने की। इस अवसर पर बड़ी संख्या में पूर्व सैनिक, प्रशासनिक अधिकारी और सुरक्षाबल के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।

पूर्व सैनिकों को सम्मानित करते डीएम
Maharajganj: जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास कार्यालय द्वारा आर्म्ड फोर्सेज वेटरन्स डे के अवसर पर कलेक्ट्रेट सभागार में एक गरिमामय कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिलाधिकारी संतोष कुमार शर्मा ने की। इस अवसर पर बड़ी संख्या में पूर्व सैनिक, प्रशासनिक अधिकारी और सुरक्षाबल के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।
कार्यक्रम की शुरुआत देश के अमर शहीदों की स्मृति में दो मिनट का मौन रखकर की गई। इसके पश्चात वीर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई। कार्यक्रम से पूर्व वीर शहीद रैंक नायक प्रेम बहादुर खत्री, रैंक नायक पूरन बहादुर थापा एवं रैंक हवलदार प्रदीप कुमार थापा के चित्रों पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें नमन किया गया।
जिलाधिकारी संतोष कुमार शर्मा ने अपने संबोधन में कहा कि पूर्व सैनिक राष्ट्र की अमूल्य धरोहर हैं। उन्होंने कहा कि पूर्व सैनिकों ने न केवल अपनी जवानी देश की रक्षा में समर्पित की, बल्कि सेवानिवृत्ति के बाद भी समाज और राष्ट्र निर्माण में सक्रिय योगदान दे रहे हैं। उनका बलिदान केवल इतिहास नहीं, बल्कि देश के भविष्य की मजबूत नींव है।
जिलाधिकारी ने कहा कि जिला प्रशासन पूर्व सैनिकों के अनुभव और अनुशासन का लाभ नागरिक सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत करने में लेना चाहता है। उन्होंने बताया कि पूर्व सैनिकों की सेवाओं का उपयोग नागरिक सुरक्षा के स्वयंसेवकों को प्रशिक्षित करने में किया जाएगा, जिससे जनपद में एक सक्षम, प्रशिक्षित और अनुशासित नागरिक सुरक्षा बल का निर्माण हो सके।
अपर जिलाधिकारी प्रशांत कुमार ने अपने संबोधन में कहा कि तीनों सेनाओं द्वारा संयुक्त रूप से पूर्व सैनिकों के शौर्य, त्याग और बलिदान के प्रति कृतज्ञता व्यक्त करने के उद्देश्य से आर्म्ड फोर्सेज वेटरन्स डे मनाया जाता है। यह दिवस आधुनिक भारत के निर्माण में पूर्व सैनिकों की भूमिका को रेखांकित करता है।
जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास अधिकारी कर्नल (से.नि.) धीरेन्द्र राय ने पूर्व सैनिकों के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि देश और समाज उनके त्याग और सेवा के लिए सदैव उनका ऋणी रहेगा।
सरसावा नाला विवाद: सभासदों और ठेकेदार की हाईवे होटल मुलाकात बनी चर्चा का विषय
कार्यक्रम में एसएसबी 22वीं वाहिनी के कमांडेंट शक्ति सिंह ठाकुर, अतिरिक्त उपजिलाधिकारी विजय यादव, पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी कन्हैया यादव सहित बड़ी संख्या में पूर्व सैनिक उपस्थित रहे। कार्यक्रम का समापन भारत माता की जय के गगनभेदी नारों के साथ हुआ।