महराजगंज नगर के लोहिया नगर चौपरिया वार्ड में जमीनी विवाद को लेकर जिला न्यायालय के एक अधिवक्ता पर प्राणघातक हमला किए जाने से इलाके में सनसनी फैल गई। हमले में अधिवक्ता गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

अस्पताल में भर्ती घायल वकील
Maharajganj: महराजगंज के नगर के वार्ड नंबर 9 लोहिया नगर चौपरिया निवासी अमलेश कुमार पुत्र रजवंत, जो जिला न्यायालय में अधिवक्ता हैं, पर बृहस्पतिवार को जमीनी विवाद को लेकर जानलेवा हमला किया गया। जानकारी के अनुसार अधिवक्ता अमलेश कुमार ने चौपरिया क्षेत्र में एक जमीन खरीदी थी, जिस पर कुछ लोग अपना अधिकार जताते हुए कब्जा नहीं करने दे रहे थे। इस विवाद को लेकर पूर्व में पुलिस से भी शिकायत की जा चुकी थी।
Maharajganj News: रुपयों के लालच में अपनो का ही कर दिया सौदा; जानें क्या है ये पूरा मामला
बृहस्पतिवार को जब अधिवक्ता न्यायालय से कार्य समाप्त कर घर लौट रहे थे, तभी पहले से घात लगाए बैठे लगभग आधा दर्जन लोगों ने उन पर अचानक हमला कर दिया। हमलावरों ने लोहे की रॉड से ताबड़तोड़ प्रहार कर उन्हें गंभीर रूप से घायल कर दिया। घटना के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए।
Maharajganj: सदर ब्लॉक में पंचायत सहायक संगठन की नई कार्यकारिणी गठित, जानिये पूरा अपडेट
हमले की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे अन्य अधिवक्ताओं ने घायल अमलेश कुमार को जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां उनका इलाज चल रहा है। चिकित्सकों के अनुसार उनकी हालत गंभीर बनी हुई है। फिलहाल पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और आरोपियों की तलाश की जा रही है। घटना से अधिवक्ता समुदाय में आक्रोश व्याप्त है और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की जा रही है।