Site icon Hindi Dynamite News

Lucknow: एसटीएफ ने दो इनामी बदमाशों को चित्रकूट से ऐसे धरा

यूपी एसटीएफ अपराधियों के खिलाफ एक्शन जारी है। एसटीएफ ने अपराध पर लगाम लगाने के लिए बड़ी कार्रवाई कर रही है। एसटीएफ ने गुरुवार को जनपद प्रयागराज के थाना धूमनगंज के वांछित एवं इनामी दो बदमाशों को जनपद चित्रकूट से गिरफ्तार किया है।
Post Published By: ईशा त्यागी
Published:
Lucknow: एसटीएफ ने दो इनामी बदमाशों को चित्रकूट से ऐसे धरा

Lucknow: यूपी एसटीएफ ने गुरुवार को जनपद प्रयागराज के थाना धूमनगंज के वांछित एवं इनामी दो बदमाशों को जनपद चित्रकूट से गिरफ्तार किया है। दोनों अभियुक्त  50 हजार के इनामी बदमाश हैं। गिरफ्तार अभियुक्तों की पहचान इरफान अहमद पुत्र मकबूल अहमद, निवासी मोहल्ला रसूलपुर, मरियाडीह थाना पूरामुक्ती कमिश्नरेट प्रयागराज और मो० हुसैन पुत्र हसनैन निवासी मरियाडीह, थाना पुरामुक्ती कमिश्नरेट प्रयागराज के रूप में हुई है।

एसटीएफ ने आरोपियों की गिरफ्तारी  बुधवार को मनिकपुर रेलवे स्टेशन के सामने, थाना मनिकपुर, जनपद चित्रकूट से की।

जानकारी के अनुसार, एसटीएफ को काफी दिनों से उत्तर प्रदेश के जनपदों में वांछित पुरस्कार घोषित अपराधियों के सक्रिय होकर आपराधिक घटनाओं को अंजाम दिये जाने की सूचनायें प्राप्त हो रहीं थी। इस सम्बन्ध में एसटीएफ की विभिन्न टीमों/इकाईयों को अभिसूचना संकलन एवं कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया था।

एसटीएफ की टीम सक्रिय

इस बीच, एसटीएफ की टीम जनपद चित्रकूट में आपराधिक अभिसूचना संकलन की कार्यवाही में सक्रिय थी। इस दौरान एसटीएफ को मुखबिर से इनामी बदमाश इरफान अहमद और मो० हुसैन के चित्रकूट में मौजूद होने की सूचना प्राप्त हुई। इस सूचना पर तत्काल प्रतिक्रिया करते हुए एसटीएफ टीम द्वारा मुखबिर द्वारा बताये गये स्थान मनिकपुर रेलवे स्टेशन के सामने, थाना मनिकपुर जनपद चित्रकूट पर पहुँचकर उपरोक्त अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया गया।

गिरफ्तार अभियुक्तों ने पुलिस की पूछताछ में बताया कि 21 अक्टूबर 2025 को मुण्डेरा चुंगी पेट्रोल टंकी पर वे और उसके साथियों ने रावेन्द्र कुमार पुत्र केशव लाल जो पेट्रोल टंकी पर पेट्रोल भरवा रहा था को मौका पाकर पेट्रोल टंकी पर ही ईंट पत्थर से मारकर उसकी हत्या कर दी। उन्होंने बताया कि उनका उससे पहले से ही विवाद था।

उक्त घटना के सम्बन्ध में मृतक के भाई नरेन्द्र कुमार उर्फ राजन पासी पुत्र केशव लाल निवासी 225/26ए नीमसराय प्रयागराज द्वारा उनके विरूद्ध धूमनगंज पर मु०अ0सं0-342/2025 धारा-103(1), 352, 191 (2) 3(5)। बीएनएस व 3 (2) 5 एससी/एसटी एक्ट का मुकदमा पंजीकृत करा दिया गया।

इन धाराओं में मामला दर्ज

उन्होंने बताया कि गिरफ्तारी के डर से वह लुक-छिप कर स्थान बदल-बदल कर रह रहे थे। गिरफ्तार अभियुक्तगण इरफान अहमद पुत्र मकबूल अहमद व मो० हुसैन पुत्र हुसैन के विरूद्ध धूमनगंज कमिशनरेट प्रयागराज में संबंधित धाराओं में मामला दर्ज किया गया है। पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है।

अभियुक्त इरफान अहमद पुत्र मकबूल अहमद का आपराधिक इतिहास

1-मु0अ0सं0-454/2016 धारा-149, 201, 302, 34 364, 507 भादवि थाना धूमनगंज प्रयागराज ।

2-मु0अ0सं0-486/2016 धारा-147,148, 149, 307, 504 भादवि व 3(1)(10) एससी/एसटी एक्ट थाना धूमनगंज प्रयागराज।

3-मु0अ0सं0-535/2019 धारा-379 भादवि सिविल लाइन प्रयागराज ।

4-मु0अ0सं0-71/2020 धारा-379/411 भादवि थाना सिविल लाइन प्रयागराज।

5-मु0अ0सं0-74/2020 धारा-4/5 विस्फोट पदार्थ अधि० सिविल लाइन प्रयागराज।

6-मु0अ0सं0-763/2021 धारा-13 सार्वजनिक जुआ अघि० थान धूमनगंज प्रयागराज ।

7- मु०अ०सं०-325/2022 धारा-13 सार्वजनिक जुआ अधि० थान धूमनगंज प्रयागराज।

Exit mobile version