Site icon Hindi Dynamite News

Uttar Pradesh: विदेश नौकरी के झांसे में फंसे लाखों, लखनऊ पुलिस ने खोला चौंकाने वाला राज़

लखनऊ पुलिस ने सोशल मीडिया पर युवाओं को विदेश में नौकरी का झांसा देकर ठगी करने वाले आरोपी आकाश कुमार को गिरफ्तार किया। आरोपी फर्जी जॉब ऑफर भेजकर पैसे वसूलता था। पुलिस कई और पीड़ितों की जांच कर रही है।
Post Published By: Tanya Chand
Published:
Uttar Pradesh: विदेश नौकरी के झांसे में फंसे लाखों, लखनऊ पुलिस ने खोला चौंकाने वाला राज़

Lucknow: यूपी के राजधानी लखनऊ में सोशल मीडिया पर युवाओं को विदेश में नौकरी का झांसा देकर ठगी करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपी युवाओं से मोटी रकम लेकर उन्हें फर्जी विदेशी कंपनी के जॉब ऑफर लेटर भेजता था। पैसे मिलने के बाद वह मोबाइल बंद कर गायब हो जाता था।

गोमतीनगर निवासी मो. फखरे आलम ने शिकायत दर्ज कराई थी कि एक शख्स ने उसे विदेश में नौकरी दिलाने का वादा किया, पैसे लिए, लेकिन न तो नौकरी मिली और न ही पैसे वापस लौटाए गए। शिकायत पर गोमतीनगर थाने में मामला दर्ज किया गया।

अर्जुनगंज से दबोचा गया आरोपी

शिकायत की जांच के दौरान पुलिस को जानकारी मिली कि आरोपी अर्जुनगंज के BCC अपार्टमेंट में रहता है। पुलिस टीम ने वहां दबिश देकर आकाश कुमार नामक युवक को गिरफ्तार किया। आरोपी मूल रूप से बक्सर (बिहार) का रहने वाला है। गिरफ्तारी के समय उसके पास से दो मोबाइल फोन और “NPC LLC UAE” नाम की कंपनी के फर्जी जॉब ऑफर लेटर बरामद किए गए।

आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर बड़ा हादसा, यूपी की कैबिनेट मंत्री बेबी रानी मौर्य दुर्घटना में बाल-बाल बचीं

कैसे करता था ठगी

पुलिस जांच में सामने आया कि आकाश सोशल मीडिया के माध्यम से बेरोजगार युवकों से संपर्क करता था। वह खुद को विदेश में नौकरी दिलवाने वाला एजेंट बताता था। आकाश फर्जी कंपनी के नाम पर नियुक्ति पत्र बनवाकर युवकों से मोटी रकम वसूलता और पैसे मिलने के बाद मोबाइल नंबर बदल देता था। इसके बाद वह किसी से संपर्क नहीं रखता था।

कई और पीड़ितों की संभावना

पुलिस को शक है कि आकाश ने केवल लखनऊ ही नहीं, बल्कि अन्य शहरों के युवाओं को भी ठगा है। आरोपी के मोबाइल और बैंक अकाउंट की जांच की जा रही है। जांच के दौरान और अधिक पीड़ित सामने आ सकते हैं।

पुलिस ने बताया कि मामले की तह तक जाने के लिए पूरी जांच की जा रही है। आकाश के खिलाफ कानूनी कार्रवाई पूरी प्रक्रिया के अनुसार की जा रही है। फिलहाल आरोपी को जेल भेज दिया गया है।

सोशल मीडिया जॉब ठगी के बढ़ते मामले

विशेषज्ञों के अनुसार, सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर ऐसे ठगी के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। बेरोजगार युवाओं को आकर्षित करने के लिए फर्जी जॉब ऑफर और विदेशी कंपनी का लालच दिया जाता है।

UP Crime: क्या है लखनऊ का टिंकल पिंक क्लब फायरिंग मामला? मुख्य आरोपी चढ़ा यूपी एसटीएफ के हत्थे

विशेषज्ञ चेतावनी देते हैं कि कोई भी नौकरी या विदेशी अवसर पाने के लिए पैसे पहले न दें। ऐसे झांसे में आने से पहले कंपनी की जांच और विश्वसनीयता जरूर देखें।

पुलिस की कार्रवाई

लखनऊ पुलिस ने जनता से अपील की है कि वे ऐसे फर्जी एजेंटों से सतर्क रहें और यदि कोई शंका हो तो तुरंत पुलिस से संपर्क करें। गोमतीनगर थाने के प्रभारी ने बताया कि मामले की गंभीरता को देखते हुए आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है और अन्य संदिग्धों की भी पहचान की जा रही है।

Exit mobile version