Lucknow Crime: पारा थाना क्षेत्र में सनकी आशिक की हैवानियत, घर में घुसकर युवती को मारी गोली

लखनऊ के पारा थाना क्षेत्र स्थित काशीराम कॉलोनी में एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है। बीते गुरुवार देर शाम एक सनकी आशिक ने अपनी Ex प्रेमिका के घर में घुसकर उस पर फायरिंग कर दी। गोली युवती के हाथ में लगी, जिसके बाद उसे गंभीर हालत में लोकबंधु अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

Post Published By: Poonam Rajput
Updated : 12 December 2025, 4:16 PM IST

Lucknow: लखनऊ के पारा थाना क्षेत्र स्थित काशीराम कॉलोनी में एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है। बीते गुरुवार देर शाम एक सनकी आशिक ने अपनी Ex प्रेमिका के घर में घुसकर उस पर फायरिंग कर दी। गोली युवती के हाथ में लगी, जिसके बाद उसे गंभीर हालत में लोकबंधु अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना के बाद पूरे इलाके में दहशत का माहौल है।

घर में घुसकर चलाई गोली

पीड़ित युवती लक्ष्मी थापा अपने घर पर मौजूद थी, तभी आरोपी आकाश कश्यप अचानक वहां पहुंचा। बताया जा रहा है कि दोनों के बीच करीब एक साल पहले प्रेम संबंध थे, लेकिन लगातार विवाद और तनाव के चलते युवती ने उससे रिश्ता तोड़ दिया था। तभी से आरोपी उसे परेशान कर रहा था।

गुरुवार को आरोपी ने गुस्से में आकर पहले घर में जबरन प्रवेश किया और फिर पिस्टल से गोली चला दी। गोली लक्ष्मी के हाथ में लगी, जिससे वह घायल होकर गिर पड़ी। परिवार के लोगों ने शोर मचाकर आसपास के लोगों को बुलाया और तुरंत पुलिस को सूचना दी।

Lucknow News: लखनऊ में SIR जागरूकता अभियान का अंतिम दिन, मेयर सुषमा खर्कवाल बाजारों में दिखी सक्रिय

बहन की तहरीर पर मुकदमा दर्ज

घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। घायल युवती को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया, जहां उसकी हालत स्थिर बताई जा रही है। पीड़िता की बड़ी बहन राधिका थापा ने पारा थाने में आरोपी के खिलाफ तहरीर दी है। पुलिस ने गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है और आरोपी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।

ब्रेकअप से नाराज था आरोपी

पुलिस जांच में सामने आया है कि पिछले एक साल से युवती ने आरोपी आकाश से बातचीत बंद कर दी थी। दोनों के बीच हुए ब्रेकअप के बाद से ही आरोपी परेशान था और कई बार युवती के घर आकर झगड़ा भी कर चुका था। ब्रेकअप की नाराजगी और बदले की भावना में आकाश ने इस वारदात को अंजाम दिया। पुलिस का कहना है कि आरोपी के खिलाफ पहले भी उत्पीड़न की शिकायतें मिली हैं। टीम लगातार दबिश देकर उसकी तलाश कर रही है और जल्द ही गिरफ्तारी की उम्मीद जताई है।

लखनऊ में एसटीएफ की टीम को बड़ी सफलता, 50 हजार की इनामिया महिला तस्कर गिरफ्तार

इलाके में दहशत, सुरक्षा बढ़ाई

घटना के बाद काशीराम कॉलोनी में पुलिसबल तैनात कर दिया गया है। मोहल्ले के लोगों ने कहा कि आरोपी पहले भी गाली-गलौज और धमकी देने जैसी हरकतें कर चुका था। पुलिस मामले की गहन जांच कर रही है और इलेक्ट्रॉनिक सर्विलांस के माध्यम से आरोपी की लोकेशन ट्रेस की जा रही है। यह वारदात एक बार फिर सवाल खड़ा करती है कि सनकी आशिकों की बढ़ती मानसिकता के बीच समाज किस तरह सुरक्षित रह सकता है और महिलाओं की सुरक्षा को लेकर क्या कदम उठाए जाने जरूरी हैं।

Location : 
  • Lucknow

Published : 
  • 12 December 2025, 4:16 PM IST