Site icon Hindi Dynamite News

Animal Attack: मुरादाबाद में पकड़ा गया यह खतरनाक जंगली जानवर, ग्रामीणों पर करता था जानलेवा हमला

मुरादाबाद में हड़कंप मच गया जब खेत में किसान काम रहा था, तभी खतरनाक जंगली जानवर ने उस पर हमला कर दिया। घटना की पूरी जानकारी के लिए पढ़िए डाइनामाइट न्यूज की रिपोर्ट
Post Published By: Jaya Pandey
Published:
Animal Attack: मुरादाबाद में पकड़ा गया यह खतरनाक जंगली जानवर, ग्रामीणों पर करता था जानलेवा हमला

मुरादाबाद: जनपद के छजलैट ब्लॉक स्थित नक्सन्दाबाद गांव में उस वक्त हड़कंप मच गया जब एक तेंदुए ने खेत में काम कर रहे किसान पर हमला कर दिया। इस हमले में किसान गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे उपचार के लिए एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसकी हालत अब भी नाजुक बनी हुई है।

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार, यह घटना कांठ थाना क्षेत्र की है, जो जिम कॉर्बेट पार्क से सटा हुआ इलाका है। यही वजह है कि यहां के ग्रामीण अक्सर तेंदुओं के आतंक का सामना करते हैं। बीते कुछ समय में तेंदुओं के द्वारा मवेशियों और इंसानों पर हमले की कई घटनाएं सामने आ चुकी हैं। हमले के बाद ग्रामीणों में दहशत फैल गई थी।

तेंदुए को पकड़ने के लिए आया पिंजरा

ग्रामीणों की सूचना पर वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और तेंदुए को पकड़ने के लिए गांव के पास पिंजरा लगाया गया। जिसके बाद तेंदुआ उसी पिंजरे में फंस गया। रेस्क्यू ऑपरेशन की सफलता पर वन विभाग और ग्रामीणों ने राहत की सांस ली। वन विभाग के अधिकारियों ने बताया कि यह तेंदुआ जिम कॉर्बेट क्षेत्र से भटककर आबादी वाले इलाके में आ गया था। तेंदुए को सुरक्षित पकड़ने के बाद विभाग की टीम उसे वन क्षेत्र में स्थानांतरित करने की प्रक्रिया में जुटी है।

वन्य जीव की सूचना देने की अपील

ग्रामीणों ने प्रशासन से मांग की है कि जंगल से सटे इलाकों में तेंदुओं की बढ़ती आवाजाही को देखते हुए ठोस सुरक्षा उपाय किए जाएं। लोगों का कहना है कि आए दिन हो रहे हमलों से किसान खेतों में जाने से डरने लगे हैं। तेंदुए के पकड़े जाने की खबर मिलते ही पूरे गांव में राहत का माहौल बन गया।

ग्रामीणों को सतर्क रहने की जरुरत

घायल किसान के परिजन उसके स्वस्थ होने की कामना कर रहे हैं। वन विभाग की टीम ने ग्रामीणों को सतर्क रहने और किसी भी वन्य जीव की सूचना तुरंत देने की अपील की है। यह घटना एक बार फिर यह सवाल खड़ा करती है कि जंगलों से सटे गांवों में वन्य जीवों की सुरक्षा और ग्रामीणों की जानमाल की रक्षा कैसे सुनिश्चित की जाए।

Exit mobile version