Site icon Hindi Dynamite News

मदद का हाथ बढ़ाकर एक बेटी की मां के साथ रेप, कहानी पढ़कर आपकी आंखों में आ जाएंगे आंसू

आरोपी घर में नमाज पढ़ता था, उससे रोजे रखवाने और धर्म परिवर्तन का दबाव बनाता था। जब उसने इसका विरोध किया तो आरोपी ने उस पर चाकू से हमला किया। महिला ने कहा कि जब उसकी बेटी के परीक्षा का समय था तो उसने अपने परिवार के साथ 15 दिनों तक होटल में रहकर बेटी की परीक्षाएं कराई। इस पूरे घटना के बाद महिला ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई।
Post Published By: Mayank Tawer
Published:
मदद का हाथ बढ़ाकर एक बेटी की मां के साथ रेप, कहानी पढ़कर आपकी आंखों में आ जाएंगे आंसू

Agra News: एक वकील ने अपनी महिला क्लाइंट के रेप की वारदात को अंजाम दिया। पुलिस ने इस मामले में पीड़ित महिला की शिकायत पर आरोपी वकील और कांग्रेस नेता जलालुद्दीन को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी ने पिस्टल के बल पर इस घिनौनी हरकत को अंजाम दिया। रेप पीड़िता ने जब अपनी आपबीती पुलिस को बताई तो पुलिस वाले भी हैरान हो गए।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक, शाहगंज क्षेत्र की निवासी पीड़िता ने पुलिस को दी अपनी शिकायत में बताया कि उसके और उसके परिवार के बीच वर्षों से विवाद चला आ रहा था। वर्ष 2019 में जब उसने न्याय की आस में दीवानी कचहरी का रुख किया, तब उसकी मुलाकात वकील जलालुद्दीन से हुई। आरोपी ने भरोसा दिलाया कि वह उसे न्याय दिलाएगा और इस भरोसे के चलते उसके घर का आना-जाना शुरू हो गया।

पहली बार कैसे बनाया हवस का शिकार

एक दिन जब उसकी तबीयत खराब थी और वह घर पर अकेली थी, तभी आरोपी जलालुद्दीन उसके घर पहुंचा। उसने अपने हमदर्दी दिखाते हुए उसे दवा दिलाने का नाम लिया और फिर उसे एमजी रोड स्थित कांग्रेस कार्यालय ले गया। वहां उसके साथ पिस्टल की नोंक पर कथित रूप से दुष्कर्म किया गया। महिला का कहना है कि जलालुद्दीन ने धमकी दी कि यदि उसने किसी को बताया तो उसे बदनाम कर दिया जाएगा और उसकी ऊंची पहुंच का हवाला भी दिया। इसके बाद से ही आरोपी उसके घर जाकर उसके साथ लगातार दुष्कर्म करता रहा।

आरोपी ने घर पर कब्जा किया

पीड़िता ने बताया कि उसका पति विकलांग है और गुजरात में रहता है। शाहगंज में वह अपनी बेटी और मां के साथ रहती है। आरोप है कि आरोपी ने इस परिस्थितियों का फायदा उठाकर उसके घर में प्रवेश किया। घर में जब कोई नहीं होता था, वह उसके साथ रेप करता था। महिला ने यह भी आरोप लगाया कि उसकी मां की मौत के बाद से जलालुद्दीन ने घर पर कब्जा कर लिया।

धर्म परिवर्तन का दबाव बनाया

महिला ने यह भी बताया कि आरोपी घर में नमाज पढ़ता था, उससे रोजे रखवाने और धर्म परिवर्तन का दबाव बनाता था। जब उसने इसका विरोध किया तो आरोपी ने उस पर चाकू से हमला किया। बदनामी के डर से महिला चुप रहने लगी थी और घर में ताला डाल कर अंदर ही रहती थी। आरोपी घर पर आकर जोर-जोर से दरवाजा पीटता था, जिससे वह बाहर न निकल सके।

आरोपी के खिलाफ 12 मुकदमे दर्ज

महिला ने कहा कि जब उसकी बेटी के परीक्षा का समय था तो उसने अपने परिवार के साथ 15 दिनों तक होटल में रहकर बेटी की परीक्षाएं कराई। इस पूरे घटना के बाद महिला ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने अब जलालुद्दीन को शाहगंज केजीआईसी के पास से गिरफ्तार किया गया है। उसे न्यायालय में पेश किया गया है। ज्ञात हो कि आरोपी जलालुद्दीन पर आगरा के कई थानों में 12 मुकदमे दर्ज हैं, जिनमें से कई गंभीर धाराओं के तहत हैं।

Exit mobile version