मुजफ्फरनगर के गऊशाला मोहल्ले में एक मकान की खरीद को लेकर उस वक्त हंगामा मच गया, जब स्थानीय लोगों ने इसका विरोध शुरू कर दिया। हिंदू संघर्ष समिति के कार्यकर्ताओं के साथ मोहल्ला वासियों ने मकान के बाहर धरना दिया और हनुमान चालीसा का पाठ किया, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।

नगर कोतवाली
Muzaffarnagar: सोमवार को मुजफ्फरनगर के गऊशाला मोहल्ले में उस वक्त सनसनी फैल गई। एक मकान की खरीद को लेकर अचानक विरोध शुरू हो गया। बात इतनी बढ़ी कि सड़क पर नारेबाजी, धरना और धार्मिक पाठ तक होने लगा। माहौल गर्म था, आरोप-प्रत्यारोप तेज थे। कैमरों में कैद हुई तस्वीरें कुछ ही देर में सोशल मीडिया पर वायरल हो गईं।
नगर कोतवाली क्षेत्र के पश्चिमी गऊशाला मोहल्ले में मुस्लिम समाज के एक व्यक्ति द्वारा मकान खरीदे जाने की खबर सामने आते ही स्थानीय लोगों ने इसका विरोध शुरू कर दिया। विरोध करने वालों का कहना है कि यह इलाका पूरी तरह हिंदू आबादी वाला है। यहां इस तरह की खरीद से सामाजिक संतुलन बिगड़ सकता है। इसी मुद्दे को लेकर हिंदू संघर्ष समिति के कार्यकर्ता भी मौके पर पहुंचे। मोहल्ले के लोगों के साथ मिलकर प्रदर्शन किया।
प्रदर्शन के दौरान खरीदे गए मकान के बाहर धरना दिया गया और हनुमान चालीसा का पाठ किया गया। इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। जिसमें भीड़ नारे लगाते और धार्मिक पाठ करते हुए दिख रही है। वीडियो के वायरल होते ही मामला और ज्यादा चर्चा में आ गया।
हिंदू संघर्ष समिति के प्रदेश संयोजक नरेंद्र पवार ने इस खरीद को ‘लैंड जिहाद’ से जोड़ते हुए गंभीर आरोप लगाए। उन्होंने दावा किया कि सुनियोजित तरीके से हिंदू मोहल्लों में संपत्ति खरीदी जा रही है और इसके पीछे गलत मंशा है। पवार ने प्रशासन से मांग की कि मकान पर ताला लगाया जाए। खरीद करने वाले व्यक्ति की आर्थिक और आपराधिक पृष्ठभूमि की जांच हो। उन्होंने कहा कि यदि कार्रवाई नहीं हुई तो रोजाना विरोध और धार्मिक पाठ जारी रहेगा। ये सभी आरोप संगठन की ओर से लगाए गए हैं।
मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस प्रशासन ने नाराज मोहल्ला वासियों और संगठन के कार्यकर्ताओं को नगर कोतवाली में वार्ता के लिए बुलाया है। हालांकि अभी तक किसी भी अधिकारी ने इस पर आधिकारिक बयान देने से इनकार किया है। पुलिस ने बताया कि शांति व्यवस्था बनाए रखना प्राथमिकता है। बातचीत के बाद ही आगे की कार्रवाई तय होगी।