Site icon Hindi Dynamite News

ATM Card बदलकर लाखों की ठगी, UP STF ने अलीगढ़ में मुठभेड़ के बाद किया गिरोह का भंडाफोड़

यूपी एसटीएफ ने एटीएम कार्ड बदलकर लाखों की ठगी करने वाले गिरोह का भंडाफोड़ किया हैं। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: Rohit Goyal
Published:
ATM Card बदलकर लाखों की ठगी, UP STF ने अलीगढ़ में मुठभेड़ के बाद किया गिरोह का भंडाफोड़

अलीगढ़: यूपी एसटीएफ ने एटीएम कार्ड बदलकर लाखों की ठगी करने वाले गिरोह का भंडाफोड़ किया हैं।

यूपी एसटीएफ को एटीएम कार्ड बदलकर लाखो रूपये की ठगी करने वाले गैंग के सक्रिय होने की सूचनाए प्राप्त हो रही थी, इस सम्बन्ध में एसटीएफ आगरा इकाई को अभिसूचना संकलन एवं कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया था।

बीते 11 मई से एसटीएफ टीम जनपद अलीगढ में अपराधिक अभिसूचना संकलन के उद्देश्य से भ्रमणशील थी। इसी दौरान ज्ञात हुआ कि एटीएम बदलकर ठगी करने वाले गैंग के कुछ सदस्य एवं जनपद अलीगढ़ और मथुरा से वांछित पुरस्कार घोषित अभियुक्त थाना टप्पल जनपद अलीगढ क्षेत्र में टप्पल-कृपालपुर अंडरपास के पास में मौजूद है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार सूचना पर टीम द्वारा थाना टप्पल जनपद अलीगढ पुलिस को साथ लेकर नोएडा आगरा एक्सप्रेस-वे के -वे के सर्विस रोड गॉव टप्पल कृपालपुर अण्डर पास के निकट पहुँचकर उक्त अभियुक्तों को गिरफ्तार करने का प्रयास किया। जिस अभियुक्तों द्वारा झाड़ियों में छिपकर एसटीएफ टीम पर जान से मारने की नियत से फायरिंग शुरू कर दी गयी। एसटीएफ टीम द्वारा भी आत्मरक्षार्थ फायरिंग की गयी जिसमें दो अभियुक्त घायल हो गये, जिनको प्राथमिक उपचार के बाद अस्पताल ले जाया गया। इस गिरोह के दो अन्य सदस्यों को भी मौके से गिरफ्तार किया गया है।

आरोपियों का कबूलनामा

गिरफ्तार अभियुक्तो ने पूछताछ पर बताया कि हम लोगों एक गिरोह है, जो लोगों से एटीएम कार्ड बदलकर उनके पैसे निकाल लेता है। इस गिरोह का सरगना मुस्तकीम है। बरामद कार उसी की है। हम लोग व्यक्तियों से धोखे से एटीएम कार्ड बदल लेते है। जिसके बाद स्वाइप मशीन द्वारा एटीएम कार्ड के खाते की सारी धनराशि अन्य खातों में ट्रांसफर कर लिया जाता है, जिसके बाद अलग-अलग जगहो से पैसा निकाल लिया जाता है। अभियुक्त द्वारा अब तक दो दर्जन से अधिक घटनाओं को अंजाम देना स्वीकार किया गया है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार गिरफ्तार अभियुक्तों के विरूद्ध थाना टप्पल, जनपद अलीगढ में बीएनएस व 66 आईटी एक्ट व 3/25/27 आर्म्स एक्ट का अभियोग पंजीकृत कराया गया है। अग्रिम विधिक कार्यवाही स्थानीय पुलिस द्वारा की जायेगी।

Exit mobile version