Site icon Hindi Dynamite News

नहर में नहाने गया मजदूर, दो घंटे बाद मिला शव, जानें पूरा मामला

कोल्हुई में नहर में नहाने गए मजदूर के साथ बड़ा हादसा हो गया। डाइनामाइट न्यूज़ पर पढ़ें पूरी खबर
Post Published By: Nidhi Kushwaha
Published:
नहर में नहाने गया मजदूर, दो घंटे बाद मिला शव, जानें पूरा मामला

महराजगंज: जनपद के कोल्हुई थानाक्षेत्र के कुशहा गांव के समीप रविवार को नहर में नहाते समय एक मजदूर की डूबने से मौत हो गई। मृतक की पहचान, बदायूं निवासी सत्येंद्र के रूप में की गई है, जो कि पीएनसी साइट पर मजदूरी करता था।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, सत्येंद्र अपने साथियों के साथ साइट के पास नहर में नहाने गया था। इस दौरान वह गहरे पानी में चला गया और डूब गया। साथियों ने उसे खोजने की बहुत कोशिश की लेकिन सफलता नहीं मिली।

दो घंटे बाद मिला शव

वहीं इस घटना की सूचना जंगल की आग की तरह फैली और मौके पर ग्रामीणों की भीड़ जुट गई। सूचना मिलते ही सब-इंस्पेक्टर अंजनी कुमार और हरीश मौर्या भी मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों के साथ मिलकर शव की तलाश शुरू की। करीब दो घंटे की कड़ी मशक्कत के बावजूद शव का पता नहीं चला। आखिरकार, दरोगा अंजनी कुमार ने खुद नहर में छलांग लगा दी। ग्रामीणों के सहयोग से कुछ ही देर में शव को पानी से बरामद कर बाहर निकाला गया।

मृतक के शव को बाहर निकाला गया

जांबाज दरोगा की हो रही तारीफ

बताया जा रहा है कि लंबे समय तक ग्रामीण शव को खोजते रहे, लेकिन असफल रहे। यह देख दरोगा अंजनी कुमार ने न केवल हौसला दिखाया, बल्कि वर्दी पहने हुए ही नहर में कूद पड़े। उनके इस साहसिक कदम से प्रेरित होकर दर्जनों युवक भी मदद के लिए नहर में उतर गए। थोड़ी देर की मेहनत के बाद शव को सफलतापूर्वक निकाल लिया गया। दरोगा की इस बहादुरी की हर तरफ प्रशंसा हो रही है।

पीएनसी के रवैये पर लोगों में गुस्सा

इस दुखद घटना के बावजूद कार्यदायी संस्था पीएनसी का कोई जिम्मेदार अधिकारी मौके पर नहीं पहुंचा। इतना ही नहीं, घटनास्थल के ठीक बगल में पीएनसी के कर्मचारी पुल निर्माण में व्यस्त रहे। ग्रामीणों और मजदूरों ने संस्था के इस गैर-जिम्मेदाराना रवैये पर गहरा रोष व्यक्त किया है।

पुलिस की कार्रवाई

थाना प्रभारी आशीष सिंह ने बताया कि मृतक सत्येंद्र के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। उनके साथियों की मदद से परिजनों को सूचना दे दी गई है। तहरीर मिलने पर आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

Exit mobile version