बच्चों की हालत ज्यादा खराब होने पर जिला अस्पताल और मेडिकल कॉलेज ले जाया गया, लेकिन तीनों ने दम तोड़ दिया। इस घटना से पूरे टोले में दहशत व्याप्त है और लोग अपने बच्चों को लेकर चिंतित हैं। डीएम, सीएमओ ने गांव पहुंचकर पीड़ित बच्चों को दवा देने के साथ स्वजन को घर में साफ-सफाई रखने की सलाह दी।

सांसद और विधायक पहुंचे गांव
Kushinagar: उत्तर प्रदेश के कुशीनगर जिले के खड्डा तहसील अंतर्गत ढोलहा गांव के गुलहरिया टोला में एक ही परिवार के तीन मासूम बच्चों, 7 साल की मंजू, 5 साल के कृष्णा और 3 साल की खुशी की लगातार तीन दिन में बुखार से दर्दनाक मौत हो गई। तीनों बच्चों का इलाज स्थानीय झोलाछाप डॉक्टर से चल रहा था।
बच्चों की हालत ज्यादा खराब होने पर जिला अस्पताल और मेडिकल कॉलेज ले जाया गया, लेकिन तीनों ने दम तोड़ दिया। इस घटना से पूरे टोले में दहशत व्याप्त है और लोग अपने बच्चों को लेकर चिंतित हैं।
Uttar Pradesh: कुशीनगर में देह व्यापार के धंधे का खुलासा, महिला समेत 6 गिरफ्तार
डीएम, सीएमओ ने गांव पहुंचकर पीड़ित बच्चों को दवा देने के साथ स्वजन को घर में साफ-सफाई रखने की सलाह दी। गांव में सफाई अभियान चलाकर कीटनाशक का छिड़काव कराया गया। सांसद विजय कुमार दूबे, विधायक विवेकानंद पाण्डेय ने भी गांव पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया। मुख्य चिकित्साधिकारी डा. चंद्र प्रकाश ने बताया कि स्वास्थ्य कैंप में बुखार से पीड़ित मिले 18 बच्चों के रक्त का नमूना बीआरडी मेडिकल कालेज गोरखपुर भेजा गया है।
रिपोर्ट लगेगा पता
एक से दो दिन में रिपोर्ट आने के बाद रोग का कारण पता चलेगा। जिन तीन बच्चों की मृत्यु हुई है, उनकी स्थानीय स्तर पर हुई जांच रिपोर्ट सामान्य थी। मृत बच्चों में से एक के रक्त का नमूना भी क्रास चेकिंग के लिए भेजा गया है। जिलाधिकारी महेंद्र सिंह तंवर ने बताया कि सभी बीमार बच्चों को गहन निगरानी में रखा गया है। वह स्वयं सभी की मानिटरिंग करा रहे हैं। मेडिकल रिपोर्ट में रोग का वास्तविक कारण सामने आने के बाद उस दिशा में तेजी से काम कराया जाएगा।
Delhi Suicide News: कमला पसंद कंपनी के मालिक की बहू ने की खुदकुशी, सुसाइड नोट में लिखी ये बातें
गुलहरिया टोला में एक सप्ताह से बुखार से पीड़ित पिंटू गोंड की सात वर्षीय पुत्री खुशी की बुधवार को जिला अस्पताल में मृत्यु हो गई थी। एक दिन बाद बुखार व झटका के चलते ही उनकी तीन वर्षीय छोटी बेटी मंजू की भी बीआरडी मेडिकल कालेज अस्पताल में मृत्यु हो गई। गुरुवार को बुखार से ही पीड़ित उनके भाई दशरथ के पांच वर्षीय पुत्र कृष की मृत्यु घर पर हो गई।