Kushinagar: दिनेश प्रताप सिंह पहुंचे कुशीनगर, जन सरोकार के मुद्दों पर की चर्चा

यूपी के राज्य मंत्री और जनपद के प्रभारी मंत्री दिनेश प्रताप सिंह का शुक्रवार को कुशीनगर आगमन पर पार्टी पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं द्वारा गर्मजोशी से स्वागत किया गया। आगमन के अवसर पर कार्यकर्ताओं ने पुष्पगुच्छ भेंट कर तथा माल्यार्पण कर उनका अभिनंदन किया।

Post Published By: Jay Chauhan
Updated : 9 January 2026, 9:09 PM IST

Kushinagar: यूपी के राज्य मंत्री और जनपद के प्रभारी मंत्री दिनेश प्रताप सिंह का शुक्रवार को कुशीनगर आगमन पर पार्टी पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं द्वारा गर्मजोशी से स्वागत किया गया। आगमन के अवसर पर कार्यकर्ताओं ने पुष्पगुच्छ भेंट कर तथा माल्यार्पण कर उनका अभिनंदन किया।

इस दौरान दिनेश प्रताप सिंह ने उपस्थित कार्यकर्ताओं से संवाद किया तथा संगठन की मजबूती एवं जनहित से जुड़े मुद्दों पर चर्चा की। उन्होंने कार्यकर्ताओं से सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को आमजन तक प्रभावी रूप से पहुँचाने का आह्वान किया।

कार्यकर्ताओं से मिलते दिनेश प्रताप सिंह

स्वागत कार्यक्रम में पार्टी के वरिष्ठ पदाधिकारी, जनप्रतिनिधि एवं बड़ी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Ankita Bhandari Murder Case: अंकिता भंडारी हत्याकांड की होगी CBI जांच, VVIP के राज से उठेगा पर्दा

बता दें कि 10 जनवरी 2026 को प्रातः प्रभारी मंत्री दिनेश प्रताप जनपद में संचालित विभिन्न शासकीय एवं विकासात्मक कार्यक्रमों में प्रतिभाग करेंगे। इस दौरान वे कृषि एवं उद्यान विभाग से जुड़ी योजनाओं की विस्तृत समीक्षा, विभागीय अधिकारियों एवं कर्मचारियों के साथ महत्वपूर्ण बैठक, पार्टी पदाधिकारियों से संवाद, तथा प्रशासनिक समीक्षा बैठक करेंगे।

Video: कुशीनगर में निशांत की हत्या से आक्रोश; सांसद ने परिजनों से मिलकर ढाढ़स बढ़ाया

बैठक में योजनाओं की प्रगति, जमीनी क्रियान्वयन और जनसरोकार से जुड़े मुद्दों पर विशेष जोर दिए जाने की संभावना है। उनके इस दौरे से जनपद कुशीनगर में कृषि, उद्यान और ग्रामीण रोजगार के क्षेत्र में नई ऊर्जा और गति मिलने की उम्मीद है।

Location : 
  • Kushinagar

Published : 
  • 9 January 2026, 9:09 PM IST