Site icon Hindi Dynamite News

महराजगंज में प्रधानमंत्री आवास के लाभार्थियों को सौंपा गया आवास की चाभी

नौतनवां ब्लाक पर विधायक द्वारा महिला सशक्तिकरण हेतु गोष्ठी आयोजित, पढ़ें डाइनामाइट न्यूज की पूरी खबर
Post Published By: Rohit Goyal
Published:
महराजगंज में प्रधानमंत्री आवास के लाभार्थियों को सौंपा गया आवास की चाभी

महराजगंज: जनपद के नौतनवा ब्लाक के रतनपुर सभागार कक्ष में गुरुवार को बीडीओ अमित कुमार मिश्र व एडीओ आईएसबी बिस्मिल्लाह के नेतृत्व में महिला सशक्तिकरण हेतु विकास खण्ड स्तरीय गोष्ठी का आयोजन किया गया।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में आए नौतनवा विधायक ॠषि त्रिपाठी ने स्वयं सहायता समूह के लखपती दीदीयों को सम्मान पत्र व प्रधानमंत्री आवास के लाभार्थियों को आवास की चाभी प्रदान किया।

ब्लॉक प्रमुख ने मुख्य अतिथि को में मोमेंटो देकर किया स्वागत

कार्यक्रम के शुभारंभ में विशिष्ट अतिथि ब्लाक प्रमुख राकेश कुमार मद्धेशिया ने मुख्य अतिथि के रूप में आए विधायक को मोमेंटो देकर व फूलमाला पहनाकर जोरदार स्वागत किया।

इन महिलाओं को मिला सम्मान पत्र व आवास की की चाबी

महिला सशक्तिकरण के तहत आयोजित कार्यक्रम में विधायक ने समूह की 15 लखपती दीदीयों जिसमें क्रमशः ऊषा, केशा, माया गुप्ता,सोनिया चौधरी, रूखमिणी, किरन, आरती, शोभा, पूनम, नैनमती,बन्दना ,सुनीता आदि को सम्मान पत्र देकर उनके हौसले को बढाया वहीं प्रधानमंत्री आवास की लाभार्थी में मेवाती, माया देवी, गीता देवी व सुमित्रा देवी को आवास की चाभी प्रदान किया।

कार्यक्रम के दौरान रहे मौजूद

नौतनवां ब्लॉक मुख्यालय पर आयोजित कार्यक्रम के दौरान मुख्य वक्ता जिला महामंत्री महिला मोर्चा की ज्योति जयसवाल, एडीओ पंचायत रामकृष्ण प्रसाद, सचिव संजय पाण्डेय, देवेन्द्र यादव, पुष्पेन्द्र राय,दिनेश पासवान, विवेक कुमार, हिमान्सू, पंकजमणि, वीएमएम अंकित श्रीवास्तव, अरूण कुमार मिश्र,समूह की सैकडों महिलाएं, ब्लाक कर्मचारी व ग्राम प्रधान मौजूद रहे।

Exit mobile version