Site icon Hindi Dynamite News

केशपाल पटेल हत्याकांड: फतेहपुर-कौशांबी बॉर्डर पर पूर्व सपा सांसद के काफिले को रोका, पुलिस से हुई नोकझोंक

फतेहपुर के अजरौली पल्लावा गांव में हुई हत्या के बाद पीड़ित परिवार से मिलने जा रहे पूर्व सपा सांसद बालकुमार पटेल को पुलिस ने कौशांबी-फतेहपुर बॉर्डर पर रोक दिया। इस दौरान सपा कार्यकर्ताओं और पुलिस के बीच जमकर नोकझोंक हुई।
Post Published By: Mayank Tawer
Published:
केशपाल पटेल हत्याकांड: फतेहपुर-कौशांबी बॉर्डर पर पूर्व सपा सांसद के काफिले को रोका, पुलिस से हुई नोकझोंक

Fatehpur: फतेहपुर जनपद के अजरौली पल्लावा गांव में हुई हत्या के बाद राजनीतिक हलचल तेज हो गई है। रविवार दोपहर को बांदा के पूर्व समाजवादी पार्टी (सपा) सांसद बालकुमार पटेल जब पीड़ित परिवार से मिलने जा रहे थे तो उन्हें पुलिस ने कौशांबी जिले के नारा बॉर्डर पर रोक लिया। रोकने की खबर मिलते ही सपा कार्यकर्ताओं और पुलिस के बीच जमकर नोकझोंक हुई। यह घटना पइंसा थाना क्षेत्र के अंतर्गत आता है, जहां फतेहपुर जिले की धाता और खखरेरू पुलिस ने बालकुमार पटेल के काफिले को रोक लिया।

बड़े अफसरों ने करवाया मामला शांत

पुलिस और कार्यकर्ताओं में तनातनी के चलते लगभग एक किलोमीटर लंबा जाम लग गया, जिसमें एक एम्बुलेंस भी आधे घंटे तक फंसी रही। यह स्थिति तब बनी जब काफिले को गांव में जाने से रोका गया। जाम और तनाव की सूचना पर खागा सीओ और एसडीएम मौके पर पहुंचे और उन्होंने मामला शांत कराने का प्रयास किया।

सीओ से झड़प, माहौल और गरमा गया

स्थिति उस समय और बिगड़ गई जब एक सपा कार्यकर्ता ने सीओ का हाथ पकड़ लिया। इसके बाद पुलिस और सपा कार्यकर्ताओं में तीखी बहस हुई और स्थिति तनावपूर्ण बन गई। लगभग एक घंटे तक टकराव चलता रहा, लेकिन प्रशासन की समझाइश के बाद पूर्व सांसद बालकुमार पटेल का काफिला पइंसा थाना क्षेत्र के उदहीन खुर्द गांव में रुक गया, जहां वे अपने रिश्तेदार राजेश सिंह के घर पर रुके।

बालकुमार पटेल ने क्या कहा?

पूर्व सांसद बालकुमार पटेल ने आरोप लगाया, “मैं कबरहा मंदिर में दर्शन कर रहा था, फिर एक तेरहवीं भोज में कलनापुर गांव जा रहा था, लेकिन पुलिस ने बेवजह हमारे काफिले को रोक दिया।”

क्या है पूरा मामला, जिस पर रोक लगी?

26 अगस्त 2025 को फतेहपुर जिले के धाता थाना क्षेत्र के अजरौली पल्लावा गांव में केशपाल सिंह पटेल की कुल्हाड़ी से निर्मम हत्या कर दी गई थी। हमलावर का नाम श्याम जी पांडेय बताया गया है, जिसने दो अन्य लोगों को भी गंभीर रूप से घायल किया। घायलों का इलाज चल रहा है। घटना के बाद गांव में काफी तनाव का माहौल है।

नेताओं को लगातार रोका जा रहा

शुक्रवार को सरदार सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. आरएस पटेल को बनारस से आते समय कोखराज पुलिस ने रोका और वापस भेज दिया। शनिवार को सिराथू विधायक पल्लवी पटेल को भी पुलिस ने गांव में जाने से रोका, लेकिन उन्होंने पुलिस को चकमा देकर एक बाइक से 22 किमी का सफर कर पीड़ित परिवार से मुलाकात की।

Exit mobile version