Kannauj Crime: नाबालिग किशोरी के लापता होने से हड़कंप, जबरन धर्म परिवर्तन का आरोप

कन्नौज जिले के छिबरामऊ कोतवाली क्षेत्र से एक 16 वर्षीय नाबालिग किशोरी के लापता होने का मामला सामने आया है। पीड़ित परिवार का आरोप है कि 17 तारीख की रात एक मुस्लिम युवक किशोरी को घर से बहला-फुसलाकर या जबरन ले गया, जिसके बाद से उसका कोई पता नहीं चल सका।

Post Published By: Poonam Rajput
Updated : 21 December 2025, 2:43 PM IST

Kannauj: कन्नौज जिले के छिबरामऊ कोतवाली क्षेत्र से एक 16 वर्षीय नाबालिग किशोरी के लापता होने का मामला सामने आया है। पीड़ित परिवार का आरोप है कि 17 तारीख की रात एक मुस्लिम युवक किशोरी को घर से बहला-फुसलाकर या जबरन ले गया, जिसके बाद से उसका कोई पता नहीं चल सका। घटना के बाद से परिवार सदमे और भय के माहौल में है।

युवक पर भगाने का आरोप, नामजद तहरीर

पीड़ित परिवार ने पुलिस को दिए गए प्रार्थना पत्र में अरसान पुत्र शकील नाम के युवक पर किशोरी को भगा ले जाने का आरोप लगाया है। पीड़ित भाई का कहना है कि उनकी बहन नाबालिग है और उसे साजिश के तहत घर से ले जाया गया। परिवार का आरोप है कि युवक और उसके परिजन किशोरी पर दबाव बनाकर उसका जबरन धर्म परिवर्तन कराना चाहते हैं।

परिजनों को धमकी देने का दावा

परिवार का दावा है कि जब वे युवक के घर पहुंचे और उसकी मां से अपनी बेटी के बारे में जानकारी मांगी, तो उन्हें धमकियां दी गईं। आरोप है कि फोन पर परिवार को कहा गया कि किशोरी का धर्म परिवर्तन कराकर उसकी शादी करा दी जाएगी और वे कुछ नहीं कर पाएंगे। इन कथित धमकियों के बाद से पूरा परिवार दहशत में है।

वायरल Video ने खोली पुलिस की पोल: महिला से मारपीट के आरोप में अहमदाबाद का हेड कांस्टेबल निलंबित

पिता भी लापता, बढ़ी चिंता

पीड़ित भाई ने एक और गंभीर आरोप लगाते हुए बताया कि किशोरी के लापता होने के बाद उनके पिता भी अचानक गायब हो गए हैं। उनका कहना है कि पिता को भी कथित तौर पर बहला-फुसलाकर अपने साथ ले जाया गया है। फिलहाल न तो बहन का कोई सुराग है और न ही पिता की जानकारी मिल पा रही है, जिससे परिवार को किसी बड़ी अनहोनी की आशंका सता रही है।

पुलिस में कार्रवाई की मांग, चार नामजद

परिवार ने कोतवाली में चार लोगों के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज करने के लिए प्रार्थना पत्र दिया है। पीड़ित पक्ष का कहना है कि मामला बेहद गंभीर है और इसमें नाबालिग की सुरक्षा का सवाल जुड़ा हुआ है, इसलिए तत्काल सख्त कार्रवाई की जानी चाहिए।

Raebareli News: युवक के खौफनाक कदम से पसरा गांव में मातम; जांच में जुटी पुलिस

हिंदू संगठनों का प्रदर्शन

मामले को लेकर हिंदू संगठनों ने भी पीड़ित परिवार के समर्थन में छिबरामऊ कोतवाली पहुंचकर घेराव किया। संगठनों ने इसे “लव जिहाद” का मामला बताते हुए दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की। प्रदर्शन के दौरान पुलिस से किशोरी और उसके पिता को जल्द बरामद करने की अपील की गई।

पुलिस पक्ष का इंतजार

इस मामले में कोतवाली प्रभारी से संपर्क करने की कोशिश की गई, लेकिन उनसे संपर्क नहीं हो सका। फिलहाल पुलिस की ओर से कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है। पुलिस जांच के बाद ही पूरे मामले की सच्चाई स्पष्ट हो सकेगी।

Location : 
  • Kannauj

Published : 
  • 21 December 2025, 2:43 PM IST