Site icon Hindi Dynamite News

प्रेम प्रसंग में दोहरी हत्या: सिपाही महेंद्र और भांजे विनीत पर NSA, साजिश में पत्नी भी शामिल

लखनऊ के काकोरी में प्रेम प्रसंग को लेकर दो युवकों की हत्या के मामले में सिपाही महेंद्र और उसके भांजे विनीत पर NSA लगाया गया है। पत्नी के साथ मिलकर महेंद्र ने साजिश रची थी। अन्य आरोपी अभी फरार हैं।
Post Published By: Tanya Chand
Published:
प्रेम प्रसंग में दोहरी हत्या: सिपाही महेंद्र और भांजे विनीत पर NSA, साजिश में पत्नी भी शामिल

Lucknow: काकोरी के पानखेड़ा गांव में 21 मार्च को हुए दोहरे हत्याकांड में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए सिपाही महेंद्र कुमार और उसके भांजे विनीत पर राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम (NSA) के तहत मामला दर्ज किया है। यह कार्रवाई घटना के लगभग साढ़े चार महीने बाद की गई है।

घटना प्रेम प्रसंग की पृष्ठभूमि पर आधारित थी, जिसमें महेंद्र ने अपनी पत्नी अंकिता के साथ मिलकर एक योजनाबद्ध साजिश रची और अपने भांजे विनीत की मदद से दो युवकों की सड़क पर बेरहमी से गला रेतकर हत्या कर दी।

क्या है मामला?
सिपाही महेंद्र कुमार, जो कि 2018 बैच का जवान है, घटना के वक्त लखीमपुर खीरी पुलिस लाइन में तैनात था। वर्ष 2021 में उसकी शादी बरकताबाद की रहने वाली अंकिता उर्फ दीपिका से हुई थी। जानकारी के अनुसार, अंकिता का पहले से ही पानखेड़ा गांव निवासी मनोज लोधी के साथ प्रेम संबंध था, जो शादी के बाद भी जारी रहा।

24 दिसंबर 2024 को जब महेंद्र को इस प्रेम प्रसंग के बारे में जानकारी मिली, तो उसने पत्नी को अंतिम निर्णय लेने को कहा। पत्नी ने महेंद्र का साथ देने की बात कही, लेकिन इसके साथ ही उसने मनोज को रास्ते से हटाने की साजिश रच दी।

हत्या का वीभत्स प्लान
21 मार्च को अंकिता ने मनोज को 35 बार फोन करके बरकताबाद पुलिया पर मिलने बुलाया। मनोज अपने दोस्त रोहित लोधी के साथ वहां पहुंचा। मौके पर पहले से घात लगाए महेंद्र, भांजा विनीत और अन्य सहयोगियों ने दोनों युवकों को सड़क पर ही पकड़कर धारदार हथियार से गला रेत दिया।

घटना के बाद से ही पुलिस इस मामले की जांच कर रही थी। अब काकोरी पुलिस की रिपोर्ट और सबूतों के आधार पर मुख्य आरोपी महेंद्र और विनीत पर रासुका (NSA) की कार्रवाई की गई है।

अन्य आरोपी अभी फरार
पुलिस सूत्रों के मुताबिक, इस हत्याकांड में कुल पांच लोग शामिल थे। फिलहाल महेंद्र और विनीत जेल में हैं जबकि अन्य की तलाश जारी है।

डीसीपी का बयान
डीसीपी पश्चिम विश्वजीत श्रीवास्तव ने बताया कि महेंद्र (किशन खेड़ा निवासी) और विनीत (लालता खेड़ा निवासी) के खिलाफ एनएसए के तहत कड़ी कार्रवाई की गई है। अन्य आरोपियों पर भी निगरानी रखी जा रही है और सबूतों के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

Exit mobile version