यूपी में गणतंत्र दिवस की तैयारी कर रहे थे डिप्टी जेलर, अचानक बिगड़ी तबियत; अस्पताल ले गए तो डॉक्टर बोले- I am Sorry

झांसी जिला जेल में तैनात डिप्टी जेलर सुरेंद्र कुमार का गणतंत्र दिवस से पहले हार्ट अटैक से निधन हो गया। ड्यूटी के बाद वर्दी तैयार करते समय उनकी तबीयत बिगड़ी। अस्पताल ले जाने पर डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। कर्तव्यनिष्ठ अधिकारी के निधन से जेल प्रशासन और परिवार में शोक की लहर है।

Post Published By: Nidhi Kushwaha
Updated : 27 January 2026, 8:03 AM IST

Jhansi: उत्तर प्रदेश के झांसी जिले से एक बेहद दुखद खबर सामने आई है। जिला जेल में तैनात डिप्टी जेलर सुरेंद्र कुमार (56) की हार्ट अटैक से मौत हो गई। बताया जा रहा है कि वह गणतंत्र दिवस समारोह की तैयारी में जुटे हुए थे, तभी अचानक उनकी तबीयत बिगड़ गई। इस घटना से जेल प्रशासन समेत पूरे विभाग में शोक की लहर फैल गई है।

गाजियाबाद से हुआ था ट्रांसफर

सुरेंद्र कुमार हाल ही में गाजियाबाद से ट्रांसफर होकर झांसी जिला जेल में तैनात हुए थे। जेल अधीक्षक विनोद कुमार ने बताया कि रविवार देर रात उन्हें सीने में तेज दर्द की शिकायत हुई, जिसके बाद उन्हें तुरंत मेडिकल कॉलेज ले जाया गया। हालांकि, डॉक्टरों ने जांच के बाद उन्हें मृत घोषित कर दिया।

बेटे योगेश ने सुनाई दर्दभरी कहानी

मृतक के बेटे योगेश ने बताया कि उनके पिता रविवार रात जेल से ड्यूटी कर घर लौटे थे। वह अगले दिन होने वाले गणतंत्र दिवस समारोह के लिए अपनी वर्दी तैयार कर रहे थे। इसी दौरान अचानक उन्हें सीने में तेज दर्द हुआ। परिजन घबरा गए और बिना समय गंवाए उन्हें मेडिकल कॉलेज पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों ने हार्ट अटैक से मौत की पुष्टि की।

Noida Engineer Death: फरार आरोपियों का अब बैंक अकाउंट होगा फ्रीज, इन 4 बिल्डरों की तलाश में जुटी पुलिस

राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया

इस हादसे के बाद परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। सुरेंद्र कुमार परिवार के लिए मजबूत सहारा थे। सोमवार को परिजन उनका शव मुरादाबाद जिले स्थित उनके पैतृक गांव लेकर पहुंचे, जहां पूरे राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया।

हर्षा रिछारिया अब छोड़ देंगी धर्म प्रचार का रास्ता, जानें क्यों लिया साध्वी छोड़कर एंकरिंग करने का फैसला

अचानक निधन से विभाग को अपूरणीय क्षति

जेल प्रशासन और सहकर्मियों ने सुरेंद्र कुमार को एक कर्तव्यनिष्ठ, अनुशासित और जिम्मेदार अधिकारी बताया है। सहकर्मियों का कहना है कि वह राष्ट्रीय पर्वों और प्रशासनिक जिम्मेदारियों को लेकर हमेशा गंभीर रहते थे। उनके अचानक निधन से विभाग को अपूरणीय क्षति पहुंची है। इस घटना के बाद झांसी के पुलिस विभाग में दुःख की लहर दौड़ पड़ी है। वहीं, परिवार को अभी तक विश्वास नहीं हो रहा कि सुरेंद्र कुमार उनके बीच में नहीं है।

Location : 
  • Jhansi

Published : 
  • 27 January 2026, 8:03 AM IST