Jaunpur: महिला के इलाज में लापरवाही, स्वास्थ्य विभाग ने आनंद क्लिनिक को किया सील

जौनपुर के एक प्राइवेट अस्पताल पर कार्रवाई करते हुए उसे सील कर दिया गया है। पूरी खबर जानने के लिए पढ़ें डाइनामाइट न्यूज़ की रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 20 April 2025, 11:08 AM IST
google-preferred

जौनपुर: जौनपुर जिले में एक प्राइवेट अस्पताल की लापरवाही एक बार फिर सामने आई है। जलालपुर चौराहे पर स्थित आनंद क्लिनिक को स्वास्थ्य विभाग की टीम ने शनिवार को सील कर दिया।

डाइनामाइट न्यूज़ के संवाददाता के अनुसार, यह सख्त कार्रवाई एक महिला के गलत इलाज के चलते की गई, जिसकी तबीयत इलाज के बाद और अधिक बिगड़ गई थी।

गलत इलाज के कारण बिगड़ी हालत

जानकारी के अनुसार, मड़ियाहूं क्षेत्र की रहने वाली एक महिला को कुछ दिनों पहले इलाज के लिए जलालपुर के आनंद क्लिनिक में भर्ती कराया गया था। परिजनों का आरोप है कि अस्पताल में न तो सही जांच की गई और न ही इलाज का तरीका मानक के अनुसार था। महिला की तबीयत में सुधार के बजाय लगातार गिरावट आने लगी, जिससे परिवार बेहद परेशान हो गया। जब स्थिति हाथ से निकलती दिखी, तो परिजनों ने मामले की शिकायत मुख्य चिकित्सा अधिकारी (CMO) से की।

सीएमओ ने जांच टीम का किया गठन

सीएमओ ने इस शिकायत को गंभीरता से लेते हुए तत्काल एक जांच टीम का गठन किया। जांच के दौरान अस्पताल में कई अनियमितताएं और लापरवाही सामने आईं। अस्पताल के स्टाफ की योग्यता, इलाज की प्रक्रिया और उपकरणों के इस्तेमाल को लेकर नियमों का उल्लंघन सामने आया। मरीज के इलाज में बरती गई लापरवाही की पुष्टि होते ही सीएमओ ने कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए।

अस्पताल को किया सील

सीएमओ के आदेश पर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (CHC) रेहटी के प्रभारी डॉक्टर आलोक सिंह के नेतृत्व में टीम मौके पर पहुंची और पूरे अस्पताल परिसर को सील कर दिया गया। टीम द्वारा अस्पताल की सभी गतिविधियां तत्काल प्रभाव से रोक दी गईं और दस्तावेजों की भी जांच की जा रही है।

स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने साफ तौर पर कहा है कि जिले में बिना मान्यता या नियमों का पालन किए चल रहे अस्पतालों पर अब सख्त कार्रवाई की जाएगी। किसी भी मरीज की जान से खिलवाड़ करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा।

वहीं इस घटना के बाद स्थानीय लोगों में भी प्राइवेट क्लीनिकों को लेकर चिंता बढ़ गई है। लोग अब यह सवाल उठा रहे हैं कि आखिर कैसे बिना सही अनुमति और डॉक्टरों की उपस्थिति के अस्पताल इतने लंबे समय से संचालित हो रहे थे। स्वास्थ्य विभाग ने लोगों से अपील की है कि इलाज के लिए केवल पंजीकृत और अधिकृत अस्पतालों का ही चयन करें।

Location :