Site icon Hindi Dynamite News

Jalaun News: कालपी परिसर में थाना सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन, पढ़ें पूरी खबर

 जिलाधिकारी की अध्यक्षता में  थाना दिवस के दौरान उन्होंने जनसमस्याओं को सुना और संबंधित अधिकारियों को मौके पर ही आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
Post Published By: Subhash Raturi
Published:
Jalaun News: कालपी परिसर में थाना सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन, पढ़ें पूरी खबर

जालौन: उत्तर प्रदेश के जालौन से खबर सामने आई है। यहां जिलाधिकारी राजेश कुमार पाण्डेय व पुलिस अधीक्षक डॉ. दुर्गेश कुमार की अध्यक्षता में थाना कालपी परिसर में थाना सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। थाना दिवस के दौरान उन्होंने जनसमस्याओं को सुना और संबंधित अधिकारियों को मौके पर ही आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। जिलाधिकारी राजेश कुमार पाण्डेय ने कहा कि शासन की मंशा के अनुरूप आम जनता की समस्याओं का प्राथमिकता के आधार पर समाधान सुनिश्चित किया जा रहा है।

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के मुताबिक, थाना कालपी परिसर में थाना सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। थाना दिवस के दौरान उन्होंने जनसमस्याओं को सुना और संबंधित अधिकारियों को मौके पर ही आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

समस्याओं का समाधान

जानकारी के मुताबिक,  उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि जनता की हर शिकायत को गंभीरता से सुना जाए और उसका निष्पक्ष एवं समयबद्ध निस्तारण किया जाए। जिलाधिकारी ने कहा कि थाना सम्पूर्ण समाधान दिवस का यह आयोजन प्रशासन और जनता के बीच संवाद का एक सशक्त माध्यम बनता जा रहा है, जिससे जनविश्वास में वृद्धि हो रही है और समस्याओं का समाधान भी प्रभावी ढंग से हो पा रहा है।

पीड़ितों की शिकायतो का निस्तारण

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के मुताबिक,  पुलिस अधीक्षक डॉ. दुर्गेश कुमार ने भी जनसमस्याओं की सुनवाई के दौरान कई मामलों में तत्परता दिखाई और पुलिस अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि पीड़ितों की शिकायतो का निस्तारण पारदर्शी व निष्पक्ष किया जाए। थाना दिवस के दौरान भूमि विवाद, आपसी रंजिश, घरेलू हिंसा, अवैध कब्जे, रास्ता अवरोध और अन्य संबंधित शिकायतें प्राप्त हुईं। इनमें से कई मामलों का निस्तारण मौके पर ही कर दिया गया, जबकि शेष शिकायतों के संबंध में आवश्यक जांच कर शीघ्र कार्यवाही करने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने राजस्व विभाग, पुलिस विभाग, विद्युत विभाग और नगर पंचायत के अधिकारियों से समन्वय बनाकर कार्य करने के निर्देश दिए। उन्होंने यह भी कहा कि जो अधिकारी शिकायतों के निस्तारण में लापरवाही बरतेंगे, उनके विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी।

पत्नी के चक्कर में खून का प्यासा हुआ युवक, भाई-भतीजी को दी खौफनाक सजा, जानें पूरा मामला

Deoria News: स्कूल प्रबंधक की निर्मम हत्या मामले में नया मोड़, तीन कमेटी गठित का जांच का आदेश

 

 

 

Exit mobile version