Site icon Hindi Dynamite News

Iran-Israel war: ईरानी छात्रों के लिए AMU प्रशासन की बड़ी पहल, जानिए कैसे यूनिवर्सिटी कर रही मदद

ईरान-इजराइल युद्ध के हालात को देखते हुए एएमयू में पढ़ने वाले ईरानी छात्रों की सुरक्षा को लेकर यूनिवर्सिटी प्रशासन सतर्क है। डाइनामाइट न्यूज़ की रिपोर्ट में जानिए ईरानी छात्रों के लिए क्या कर रहा है एएमयू प्रशासन
Post Published By: Sapna Srivastava
Published:
Iran-Israel war: ईरानी छात्रों के लिए AMU प्रशासन की बड़ी पहल, जानिए कैसे यूनिवर्सिटी कर रही मदद

अलीगढ़: ईरान और इजराइल के बीच बढ़ते तनाव के बीच अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय (एएमयू) में पढ़ रहे ईरानी छात्रों की सुरक्षा और मानसिक स्थिति को लेकर विश्वविद्यालय प्रशासन सतर्क हो गया है।

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार, एएमयू में इस समय कुल छह ईरानी छात्र पढ़ रहे हैं। इनमें से एक छात्र विश्वविद्यालय के आवासीय छात्रावास में रह रहा है, जबकि अन्य पांच छात्र परिसर के बाहर निजी आवासों में रहते हैं।

एएमयू प्रशासन स्थिति पर कड़ी नजर रख रहा है

एएमयू के विदेशी छात्र प्रकोष्ठ के सलाहकार प्रोफेसर सैयद अली नवाज जैदी ने कहा कि विश्वविद्यालय प्रशासन स्थिति पर कड़ी नजर रख रहा है और ईरानी छात्रों के साथ लगातार संपर्क में है। उन्होंने कहा कि हम छात्रों से नियमित रूप से बात कर रहे हैं और उन्हें हर तरह की सहायता सुनिश्चित कर रहे हैं। युद्ध जैसे हालातों के बीच हम उनकी मानसिक और भावनात्मक स्थिति से पूरी तरह वाकिफ हैं।

छात्रों को विश्वविद्यालय प्रशासन का आश्वासन

प्रोफेसर जैदी ने आगे कहा कि विश्वविद्यालय प्रशासन ने छात्रों को आश्वासन दिया है कि वे किसी भी स्थिति में अकेले नहीं हैं। विश्वविद्यालय उनके साथ है और हर संभव मदद के लिए तैयार है। उन्होंने यह भी कहा कि अगर किसी छात्र को विशेष मदद या काउंसलिंग की जरूरत महसूस होती है तो उसके लिए भी एएमयू की ओर से व्यवस्था की जा रही है।

डर के साये में भी जारी है पढ़ाई

ईरान-इज़रायल संघर्ष के बीच अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी में पढ़ रहे ईरानी छात्र मानसिक दबाव में हैं, फिर भी शिक्षा से उनका जुड़ाव बना हुआ है। ईरान से पीएचडी कर रहे छात्र अबू बकर ने बताया कि वे अलीगढ़ में भले ही सुरक्षित हैं, लेकिन मन में डर बना रहता है। उनके अनुसार अन्य ईरानी छात्र भी इसी मानसिक स्थिति से गुजर रहे हैं। हालांकि, एएमयू प्रशासन द्वारा मिल रहा सहयोग और विश्वास उन्हें हिम्मत देता है। विश्वविद्यालय प्रशासन लगातार संपर्क में है और हर संभव सहायता प्रदान कर रहा है, जिससे छात्र खुद को अकेला महसूस नहीं कर रहे।

ईरानी छात्रों ने भी विश्वविद्यालय प्रशासन से मिल रहे सहयोग और भरोसे पर संतोष जताया है। नाम न बताने की शर्त पर एक छात्र ने बताया कि जब हमारे देश में हालात बिगड़ने लगे तो हम काफी तनाव में थे लेकिन एएमयू प्रशासन और हमारे शिक्षकों की ओर से दिए गए सहयोग से हमें राहत मिली है।

Exit mobile version