Site icon Hindi Dynamite News

International Yoga Day: अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस कल, तैयारियों का महराजगंज डीएम ने लिया जायजा

महराजगंज डीएम ने अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के तहत होने वाले कार्यक्रम की तैयारियों का जायजा लिया। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: Rohit Goyal
Published:
International Yoga Day: अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस कल, तैयारियों का महराजगंज डीएम ने लिया जायजा

महराजगंज: अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस को सफलतापूर्वक आयोजित कराने के लिए जिलाधिकारी संतोष कुमार शर्मा ने शुक्रवार को जिला क्रीड़ा स्टेडियम का स्थलीय निरीक्षण कर तैयारियों का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने विभिन्न स्थलों का मुआयना किया और संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

सबसे पहले जिलाधिकारी ने बहुउद्देशीय हॉल का निरीक्षण करते हुए निर्देश दिया कि अगर योग दिवस के दिन बारिश होती है, तो इसी हॉल में वैकल्पिक रूप से योगाभ्यास कराया जाए। उन्होंने निर्माण की प्रगति की जानकारी भी ली और यह सुनिश्चित करने को कहा कि हॉल की व्यवस्था कार्यक्रम के अनुकूल हो।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार इसके उपरांत जिलाधिकारी ने स्टेडियम परिसर में बने नवनिर्मित रनिंग ट्रैक, बास्केटबॉल कोर्ट सहित अन्य खेल सुविधाओं का भी अवलोकन किया। उन्होंने कार्यक्रम स्थल की साफ-सफाई, इंटरनेट कनेक्टिविटी, और प्रमुख अतिथियों के स्वागत से जुड़ी व्यवस्थाओं पर विशेष ध्यान देने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि योग दिवस एक अंतर्राष्ट्रीय स्तर का आयोजन है, जिसे पूरे अनुशासन और गरिमा के साथ संपन्न कराना अत्यंत आवश्यक है।

जिलाधिकारी ने उपस्थित मास्टर ट्रेनर से योग प्रोटोकॉल की जानकारी ली और यह सुनिश्चित करने को कहा कि सभी प्रतिभागियों को समय रहते योगाभ्यास की रूपरेखा से अवगत कराया जाए। उन्होंने कहा कि कार्यक्रम के दिन सभी प्रतिभागियों के लिए जलपान की समुचित व्यवस्था होनी चाहिए, ताकि किसी प्रकार की असुविधा न हो।

जिलाधिकारी ने जिला आयुष अधिकारी डॉ. हरेंद्र कुमार को स्पष्ट निर्देश दिया कि आयोजन को सफल बनाने के लिए सभी संबंधित विभागों से बेहतर समन्वय स्थापित किया जाए। उन्होंने कहा कि अधिक से अधिक लोगों की सहभागिता सुनिश्चित की जाए, जिससे योग दिवस की भावना जन-जन तक पहुंचे।

निरीक्षण के दौरान मुख्य विकास अधिकारी अनुराज जैन, एसडीएम सदर रमेश कुमार, जिला होम्योपैथी अधिकारी डॉ. आर.के. द्विवेदी, अधिशासी अधिकारी आलोक कुमार सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

Exit mobile version