Site icon Hindi Dynamite News

भारत-नेपाल सीमा समन्वय बैठक! सुरक्षा, तस्करी नियंत्रण और आपसी सहयोग पर बनी रणनीति

महराजगंज की सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत करने, तस्करी और अन्य आपराधिक गतिविधियों पर नियंत्रण रखने तथा आपसी सहयोग को बढ़ावा देने के उद्देश्य से इंडो-नेपाल क्रॉस बॉर्डर ज्वाइंट सिक्योरिटी कोऑर्डिनेशन कमेटी की एक महत्वपूर्ण ऑनलाइन बैठक सम्पन्न हुई।
Post Published By: Rohit Goyal
Published:
भारत-नेपाल सीमा समन्वय बैठक! सुरक्षा, तस्करी नियंत्रण और आपसी सहयोग पर बनी रणनीति

महराजगंज की सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत करने, तस्करी और अन्य आपराधिक गतिविधियों पर नियंत्रण रखने तथा आपसी सहयोग को बढ़ावा देने के उद्देश्य से इंडो-नेपाल क्रॉस बॉर्डर ज्वाइंट सिक्योरिटी कोऑर्डिनेशन कमेटी की एक महत्वपूर्ण ऑनलाइन बैठक सम्पन्न हुई। इस बैठक में भारत की ओर से जनपद महराजगंज और सिद्धार्थनगर के वरिष्ठ अधिकारियों ने हिस्सा लिया, वहीं नेपाल की ओर से रूपनदेही, कपिलवस्तु और नवलपरासी जिलों के वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे।

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार बैठक में सीमा पर कानून व्यवस्था बनाए रखने, सीमाद्योतक चिन्हों के सुदृढ़ीकरण, नो-मैन्स लैंड के सौंदर्यीकरण, मानव तस्करी, नशीली दवाओं, शराब, खाद और अन्य वस्तुओं की तस्करी जैसी गंभीर समस्याओं पर विस्तार से चर्चा की गई।

भारत की ओर से प्रमुख सुझाव और मांगें

महराजगंज के जिलाधिकारी ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि सीमा पर शांति बनाए रखने के साथ-साथ सीमापारीय वैध व्यापार को प्रोत्साहित किया जाना चाहिए। उन्होंने अवैध व्यापार में लिप्त लोगों पर कड़ी कार्रवाई का आग्रह करते हुए सीमावर्ती गांवों में सत्यापन अभियान चलाने की बात कही।

श्रावण मास को देखते हुए कांवड़ यात्रा और अन्य धार्मिक यात्राओं के दौरान श्रद्धालुओं की सुरक्षा व्यवस्था को पुख्ता करने हेतु नेपाली सीमा के अंदर आने वाले रास्तों पर विशेष सुरक्षा इंतजाम करने की अपील की गई।

जिलाधिकारी ने नो-मैन्स लैंड के सौंदर्यीकरण, महाव नाले की सफाई, तटबंधों की सुरक्षा, और नदियों में जलस्तर की नियमित सूचना साझा करने की आवश्यकता पर भी बल दिया ताकि बाढ़ जैसी आपदाओं से समय रहते निपटा जा सके।

पुलिस प्रशासन की सक्रिय भूमिका

पुलिस अधीक्षक सोमेंद्र मीणा ने नेपाल प्रशासन को सीमावर्ती अपराधों की रोकथाम के लिए ज्वाइंट पेट्रोलिंग और सीमा पर निगरानी बढ़ाने की बात कही। उन्होंने नेपाल प्रशासन से भारत द्वारा साझा की गई वांछित अपराधियों की सूची पर आवश्यक कार्रवाई करने का आग्रह भी किया।

दोनों देशों की आपसी सहमति

बैठक में दोनों देशों के अधिकारियों ने सीमा पर कानून व्यवस्था को बनाए रखने, तस्करी पर प्रभावी नियंत्रण, और संवेदनशील सूचनाओं के पारस्परिक आदान-प्रदान पर सहमति जताई। साथ ही भविष्य में ऐसी बैठकें नियमित रूप से आयोजित करने का भी प्रस्ताव पारित हुआ।

आपसी सौहार्द और सम्मान

बैठक के समापन पर जिलाधिकारी संतोष कुमार शर्मा ने रूपनदेही जिला प्रशासन का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि नेपाल और नेपाली नागरिकों के प्रति भारत सरकार और भारतीय जनमानस में गहरी आत्मीयता है। उन्होंने दोनों देशों के बीच सहयोग और सौहार्द को और प्रगाढ़ करने का आश्वासन दिया।

रूपनदेही के मुख्य विकास अधिकारी ने भी दोनों देशों के अधिकारियों का आभार प्रकट करते हुए नेपाल की ओर से सहयोग जारी रखने की बात कही।

बैठक में डीएफओ निरंजन सुर्वे राजेंद्र, 66वीं व 22वीं बटालियन के कमांडेंट, अपर जिलाधिकारी (वि/रा) डॉ. प्रशांत कुमार, एसडीएम नौतनवा, निचलौल, और सीओ नौतनवा सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

Exit mobile version