ताजनगरी में “रोबोट गर्लफ्रेंड” से आशिकों को दिल्लगी पड़ी भारी, जाल में फंसे 20 लोग, ऐसे खुला मामला

साइबर ठगी की दुनिया में हाईटेक तरीका अपनाने वाला एक शातिर ठग आखिरकार पुलिस के शिकंजे में आ गया। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: Rohit Goyal
Updated : 23 May 2025, 3:50 PM IST

आगरा: साइबर ठगी की दुनिया में हाईटेक तरीका अपनाने वाला एक शातिर ठग आखिरकार पुलिस के शिकंजे में आ गया। थाना साइबर क्राइम पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए ग्वालियर निवासी दुर्गेश सिंह तोमर को गिरफ्तार किया है, जो फेक महिला प्रोफाइल और रोबोटिक तकनीक के जरिए लोगों को अपने जाल में फंसाता था।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसारदुर्गेश पहले लड़की के नाम से फर्जी सोशल मीडिया अकाउंट बनाता था, फिर लोगों से दोस्ती कर न्यूड फोटो और वीडियो कॉल के जरिए उन्हें फंसा लेता था। इसके बाद टेलीग्राम पर ग्रुप बना कर एक ही तरह के मैसेज कई लोगों को भेजता, जिसमें कम समय में ज्यादा मुनाफा कमाने का लालच देकर उनसे इन्वेस्टमेंट कराता।

अब तक करीब 15 से 20 लोगों को बना चुका है शिकार, और लगभग 25 लाख रुपए की ठगी कर चुका है। पुलिस ने आरोपी के पास से 1.42 लाख रुपए नगद और दो मोबाइल फोन बरामद किए हैं।

थाना साइबर क्राइम की इस कार्रवाई ने एक बार फिर साबित कर दिया है कि ठग चाहे जितना भी हाईटेक क्यों न हो, कानून के हाथ उससे भी ज्यादा तेज होते हैं। ठगी का यह अनोखा तरीका जिसने भी सुना उसके होश फाक्ता हो गये साइबर ठगी के बढ़ते मामले सभी के लिए चिंता का विषय बने गये हैं।

पेड़ पर लटका मिला युवक का शव, इलाके में सनसनी

शमशाबाद थाना क्षेत्र के अंतर्गत एक गांव के पास खेत में एक युवक का शव नीम के पेड़ से लटका मिला। मृतक युवक मंगलवार को घर से बाजार जाने की बात कहकर निकला था, लेकिन रातभर वापस नहीं लौटा। सुबह गांव से कुछ दूरी पर खेतों में उसका शव पेड़ से लटका हुआ मिला, जिससे क्षेत्र में हड़कंप मच गया। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल का मुआयना किया। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

पुलिस मामले की जांच हत्या और आत्महत्या दोनों पहलुओं से कर रही है। पुलिस द्वारा पोस्टमार्टम रिपोर्ट और तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर कार्रवाई की जाएगी। घटना के बाद मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। गांव में शोक की लहर है और लोग इस घटना को लेकर कई तरह की चर्चाएं कर रहे हैं।

Location : 
  • Agra

Published : 
  • 21 May 2025, 1:36 PM IST