Site icon Hindi Dynamite News

रायबरेली में ऑनलाइन गेम के चक्कर मे हारा रुपये, बाद में जिंदगी से भी हार गया छात्र

रायबरेली में ऑनलाइन गेम के चक्कर लाख से अधिक रुपये हारने के बाद छात्र ने सुसाइड कर लिया। पढिये पूरी रिपोर्ट
Published:
रायबरेली में ऑनलाइन गेम के चक्कर मे हारा रुपये, बाद में जिंदगी से भी हार गया छात्र

रायबरेली:  महराजगंज कोतवाली क्षेत्र में एक युवक द्वारा ऑनलाइन गेम में रुपए गवाने के बाद परिजनों की डांट से क्षुब्ध आकर नहर में छलांग लगा दी। साइंस का छात्र गेम में वह डेढ़ लाख रुपए हार गया। इससे आहत होकर नजदीक के नहर में कूद गया। सूचना पर पहुंची पुलिस शव को गोताखोरों से तलाश कर रही है।

Raebareli News: जब थाने में बोला किसान साहब! भैंस तो चोरी हो गई, फोटो कहाँ से लाएं, मामला जान हो जाएंगे हैरान

क्या है पूरा मामला

कोतवाली क्षेत्र के असनी गांव निवासी लखपति का 21 वर्षीय विक्रांत ग्रेजुएशन सेकेंड ईयर का छात्र था। उसके पिता लखपति खेती बाड़ी करते हैं। विक्रांत अपने पिता के बैंक अकाउंट में जमा रुपए से एविएटर नाम का ऑनलाइन गेम खेलता था। विक्रांत ऑनलाइन गेम में रुपए हारने के बाद से परेशान चल रहा था। वह मंगलवार की दोपहर में साइकिल की मरम्मत का बहाना बनाकर घर से निकला। नेवाजगंज गांव के पास शारदा सहायक नहर पर पहुंचा। वहां उसने अपनी साइकिल खड़ी की। फिर मोबाइल स्विच ऑफ करके साइकिल पर रख दिया। इसके बाद नहर में छलांग लगा दी। पुलिस ने गोताखोरों की मदद से एक किलोमीटर दूर खुदायगंज गांव के पास शव बरामद कर लिया।

लोकलाज के चलते सुसाइड

स्थानीय ग्रामीण रहमत अली ने बताया कि विक्रांत पुत्र धनपत निवासी असनी मोबाइल पर गेम खेलने लगा था। उसमें वह 1 लाख 30 हजार रुपए हार गया था। वह इतना परेशान हो गया कि घर वालों से लोकलाज के चलते उसने सुसाइड कर लिया। यह घटना कल मंगलवार की है। उसके बाद उसकी तलाश की जाने लगी। वह पढ़ाई में बहुत अच्छा था।

1 लाख 30 हजार रुपए हारा

वहीं मृतक के परिजन असनी निवासी विनोद कुमार ने बताया कि विक्रांत कुमार उसका भाई था जो की बीएससी सेकंड ईयर में पढ़ता था। उसे गेम खेलने की बुरी लत लग गई। घर वालो ने उसे फोन पर यह सब करने से रोका टोका। लेकिन वह तब तक 1 लाख 30 हजार रुपए हार गया था। उसके बाद उसने वह शारदा नहर में कूद कर सुसाइड कर लिया। उसके बाद उसका शव की गोताखोर उसकी तलाश करने लगे।

Raebareli News: जब थाने में बोला किसान साहब! भैंस तो चोरी हो गई, फोटो कहाँ से लाएं, मामला जान हो जाएंगे हैरान

 

Exit mobile version