गोरखपुर के हरैया गांव में द्वारपूजा के दौरान बारात का रथ हाईटेंशन लाइन की चपेट में आ गया। हादसे में रथ पर बैठे एक युवक की मौके पर मौत हो गई, जबकि चार अन्य गंभीर रूप से झुलस गए। घायलों को अस्पताल भेजा गया और पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

गोरखपुर में बारात के रथ पर करंट दौड़ा
Gorakhpur: झंगहा थाना क्षेत्र के हरैया गांव के टोला कुडिहवा में रविवार की देर रात खुशियों का माहौल अचानक चीख–पुकार में बदल गया, जब द्वारपूजा के दौरान बारात का रथ ऊपर से गुजर रही हाईटेंशन लाइन की चपेट में आ गया। हादसे में रथ पर बैठे एक युवक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई, जबकि चार अन्य बाराती करंट लगने से गंभीर रूप से झुलस गए। घायलों को तत्काल अस्पताल भेजा गया है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
मिली जानकारी के अनुसार, चौरीचौरा क्षेत्र के भाऊपुर गांव निवासी राममिलन निषाद के बेटे की बारात हरैया गांव स्थित कमलेश निषाद के घर पहुंची थी। पारंपरिक रथ से द्वारपूजा की तैयारी चल रही थी। इसी दौरान अचानक रथ ऊपर से गुजर रही 11 केवीए हाईटेंशन लाइन के संपर्क में आ गया। जैसे ही तार रथ से सटे, रथ में बैठे बाराती करंट की चपेट में आ गए। घटनास्थल पर अफरा-तफरी मच गई।
Gorakhpur: थाना चिलुआताल पुलिस साइबर फ्रॉड में उड़ाए गए 16.72 लाख, जानें पूरी खबर
करंट लगने से देवरिया जिले के रुद्रपुर कोतवाली क्षेत्र के समदा निवासी सचिन (पुत्र ओमप्रकाश) की मौके पर ही मौत हो गई। बताया जा रहा है कि सचिन पेशे से रोड लाइट फिटिंग का काम करता था और रिश्तेदारी में बारात के साथ आया था। अचानक हुए हादसे ने पूरे परिवार व गांव को स्तब्ध कर दिया।
रथ पर मौजूद चार अन्य लोग गंभीर रूप से झुलस गए। कुछ दूरी पर खड़े दूल्हे ने करंट फैलता देख तुरंत रथ से कूदकर अपनी जान बचाई। स्थानीय लोगों ने शोर सुनकर भागकर घायलों को बाहर निकाला और उन्हें तत्काल नजदीकी अस्पताल पहुंचाया, जहां उनका उपचार जारी है।
हादसे की सूचना पर झंगहा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल का निरीक्षण किया। प्रारंभिक जांच में पता चला कि रथ की ऊंचाई अधिक होने और एचटी लाइन नीचे से गुजरने के कारण यह हादसा हुआ। पुलिस बिजली विभाग से भी संपर्क कर लाइन की ऊंचाई, सुरक्षा मानकों व अन्य पहलुओं की जांच कर रही है।
Gorakhpur News: सिकरीगंज में चोरों का तांडव थमा, पुलिस ने आरोपी को धर दबोचा
स्थानीय ग्रामीणों का आरोप है कि गांव के कई हिस्सों में एचटी लाइन काफी नीची होने के कारण हमेशा खतरा बना रहता है। ग्रामीणों ने बिजली विभाग से कई बार लाइन ऊंची कराने की मांग भी की थी, लेकिन सुधार नहीं हुआ। घटना के बाद ग्रामीणों में आक्रोश है और उन्होंने बिजली विभाग की लापरवाही को हादसे की बड़ी वजह बताया।
देर रात हुए इस दर्दनाक हादसे ने शादी की खुशियों को मातम में बदल दिया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और आगे की कानूनी कार्रवाई जारी है।