Site icon Hindi Dynamite News

बलिया में प्रेमी-प्रेमिका ने खाया जहर; युवती की मौत, जानें पूरा मामला

उत्तर प्रदेश के बलिया जनपद से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां एक कपल ने आत्महत्या कर ली। पूरा मामला जानने के लिए पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की ये रिपोर्ट
Post Published By: Tanya Chand
Published:
बलिया में प्रेमी-प्रेमिका ने खाया जहर; युवती की मौत, जानें पूरा मामला

बलिया: उत्तर प्रदेश के बलिया में एक दिल दहलाने वाला मामला सामने आया है, जिसने आसपास के इलाके में खलबली मचा दी। बता दें कि यह हादसा रसड़ा कस्बा के बड़की बउली वार्ड नंबर-15 में बीते दिन हुआ, जब शादी में असफल होने पर प्रेमी-प्रेमिका ने वीडियो काल पर बात कर विषाक्त पदार्थ का सेवन कर लिया। जिसमें प्रेमिका की मौत हो गई। जबकि प्रेमी की हालत गम्भीर बनी हुई है।

प्रेमिका की हुई थी सगाई तय
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, नगर के बड़की बउली मुहल्ला के रहने वाले प्रेमी चिंतामन चौहान का प्रेम अपनी पड़ोसी कुमारी प्रिया पाठक से हो गया। इस दरम्यान प्रेमिका की सगाई तय हो गई जो 22 मई को होनी थी। सगाई की तिथि से क्षुब्ध होकर प्रेमी- प्रेमिका ने वीडियो काल पर बात करने के बाद साथ जीने मरने की ठान लिया। इसके बाद दोनों ने विषाक्त पदार्थ का सेवन कर लिया।

परिजन आनन फानन में ले गए अस्पताल
इसकी जानकारी परिजनों को अगले दिन हुई, जिसके बाद परिजनों ने दोनों को आनन फानन में अस्पताल ले गए। जहां प्रेमिका को चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया, जबकि प्रेमी की हालत गंभीर होने पर चिकित्सक ने उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतका के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मर्चरी में रखवा दिया।

क्षेत्राधिकारी आलोक गुप्ता का बयान
इस घटना को लेकर क्षेत्र में पूरे दिन तरह-तरह की चर्चा व्याप्त रही। इस बाबत रसड़ा क्षेत्राधिकारी आलोक गुप्ता ने बताया कि मृतका के पिता के तहरीर पर युवक के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। युवक ने भी विषाक्त पदार्थ खा लिया है। जिसका इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है।

पुलिस जांच में जुटी
जैसी ही घटना की सूचना पुलिस को मिली वह तुरंत घटनास्थल पहुंची और मामले की जांच पड़ताल में जुट गई। फिलहाल पुलिस अभी तक किसी भी नतीजे में नहीं पहुंची है, पर जल्द ही यह मामला सुलझा लेगी। वहीं, परिजनों का रो- रोकर बुरा हाल है। युवती के घर में इस वक्त मातम पसरा हुआ है। यह घटना इतनी खौफनाक है कि पूरा गांव शौक में आ गया। कुछ समय के बाद युवती के घर में गाजे- बाजे बजने वाले थे, लेकिन सब दुख में बदल गया।

Exit mobile version