Site icon Hindi Dynamite News

रायबरेली में आबकारी विभाग की बड़ी कार्रवाई; 45 लीटर अवैध शराब बरामद, सब किया नष्ट

रायबरेली से एक बड़ा मामला सामने आ रहा है, जहां अवैध शराब के खिलाफ अभियान में 45 लीटर शराब व तीन कुंटल लहन बरामद हुआ। यहां पढ़ें पूरी खबर
Post Published By: Tanya Chand
Published:
रायबरेली में आबकारी विभाग की बड़ी कार्रवाई; 45 लीटर अवैध शराब बरामद, सब किया नष्ट

Raebareli: रायबरेली में आबकारी विभाग ने अवैध शराब के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। आज गुरबक्शगंज थाना क्षेत्र के तीन अलग-अलग स्थानों पर हुई इस छापेमारी में 45 लीटर अवैध शराब और करीब तीन कुंटल लहन बरामद कर नष्ट कर दिया गया। टीम को इलाके में लंबे समय से अवैध शराब बनाए जाने की सूचना मिल रही थी, जिसके बाद यह संयुक्त कार्रवाई की गई।

सूत्रों के मुताबिक, आबकारी विभाग को सूचना मिली थी कि गुरबक्शगंज थाना क्षेत्र के कुछ गांवों में अवैध शराब बनाने और उसकी बिक्री का काम बड़े पैमाने पर चल रहा है। इस पर जिला आबकारी अधिकारी के नेतृत्व में टीम गठित की गई। स्थानीय पुलिस की मदद से छापेमारी अभियान चलाया गया। अभियान के दौरान गुरबक्शगंज, पूरे लालसहाय और घाटमपुर गांवों में छापेमारी की गई।

यहां से 45 लीटर अवैध शराब और लगभग तीन कुंटल लहन बरामद हुआ। बरामद लहन को मौके पर ही नष्ट करा दिया गया, ताकि उसका दोबारा इस्तेमाल न हो सके। गुरबक्शगंज थाना क्षेत्र में अवैध शराब बनाए जाने की सूचना मिली थी। इसी के तहत छापेमारी की गई, जिसमें बड़ी मात्रा में अवैध शराब और लहन बरामद कर नष्ट कराया गया है। आगे भी इस तरह की कार्रवाई लगातार जारी रहेगी।

आबकारी विभाग के अधिकारियों का कहना है कि यह कार्रवाई अवैध शराब बनाने और उसकी बिक्री को रोकने के लिए जरूरी थी। विभाग के अनुसार, इस तरह की अवैध गतिविधियों को रोकने के लिए अभियान लगातार जारी रहेगा। जिला आबकारी अधिकारी ने कहा, “यह छापेमारी हमारे विभाग द्वारा किए जा रहे अभियान का हिस्सा है और भविष्य में भी ऐसी कार्रवाईयां होती रहेंगी। हम अवैध शराब के धंधे में शामिल सभी लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करेंगे।”

उन्होंने यह भी कहा कि अवैध शराब बनाने के इस धंधे में किसी भी तरह की ढिलाई नहीं बरती जाएगी और दोषियों को सजा दिलवाने के लिए प्रशासन पूरी तरह से प्रतिबद्ध है। अधिकारियों के मुताबिक, इस तरह की छापेमारी और कार्रवाई का उद्देश्य क्षेत्र में अवैध शराब के कारोबार को खत्म करना और लोगों के स्वास्थ्य को सुरक्षित रखना है, क्योंकि अवैध शराब का सेवन कई बार जानलेवा साबित हो सकता है। विभाग के अधिकारियों ने बताया कि उनकी टीम ने पूरे जिले में कई जगहों पर इस तरह की छापेमारी अभियान की योजना बनाई है और भविष्य में भी ऐसी कार्रवाई की जाएगी।

 

Exit mobile version