धौरहरा खीरी: उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी जनपद से एक बड़ी खबर सामने आ रही है, जहां शासन के निर्देश पर जिले के आकाक्षात्मक विकास खण्डों का निरीक्षण किया जा रहा है। इस दौरान सीनियर आईएएस निधि श्रीवास्तव ने विशेष सचिव और उच्च शिक्षा उत्तर प्रदेश शासन के द्वारा सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं की जमीनी हकीकत को नापा और कई गांवो का आकस्मिक /स्थलीय निरीक्षण किया।
आईएएस ने इन जगहों में किया निरीक्षण
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता को मिली जानकारी के मुताबिक आईएएस निधि श्रीवास्तव ने ग्राम पंचायत गुदरिया, हसनापुर, बेलवामोती, रसूलपुर का निरीक्षण किया। इसके अलावा उन्होंने प्राथमिक विद्यालयों में मौजूद आंगनवाड़ी केन्द्रों और संचालित समर कैंपो का भी निरीक्षण किया। यही नहीं उन्होंने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, आयुष्मान अरोग्य मंदिर, उप केन्द्र, एफ पी ओ, ग्राम पंचायत सचिवालयो, प्रधानमंत्री आवासो आदि का भी दौरा किया।
निधि श्रीवास्तव ने अधिकारियों को दिए निर्देश
इन सब के बाद उन्होंने सचिव द्वारा विकास खंण्ड परिसर में सीएम फेलो और कार्यों के संचालन के लिए वीडियो सुमित कुमार सिंह की तारीफ की। इस दौरान आईएएस निधि श्रीवास्तव ने योजनाओं में लापरवाही करने वाले अधिकारियों पर सरकार के द्वारा ठोस कार्यवाही के निर्देश दिए और कहा कि अगर कोई अधिकारी कर्मचारी लापरवाही करेगा तो उसे पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
आईएएस निधि श्रीवास्तव का करियर परिचय
निधि श्रीवास्तव साल 2014 बैच की आईएएस अधिकारी है, इससे पहले वह वर्ष 2013 नगर मजिस्ट्रेट के पद पर कार्यरत रही हैं। यही नहीं उन्होंने जनपद बंदायू में डीएम, बुलंदशहर में अपर जिलाधिकारी प्रशासन, लखनऊ में अपर जिलाधिकारी नगर, आगरा में अपर जिलाधिकारी प्रशासन, अपर निदेशक मंडी परिषद और अपर मुख्य निर्वाचन अधिकारी उत्तर प्रदेश राज्य निर्वाचन आयोग लखनऊ सहित विभिन्न पदों पर काम कर चुकी हैं। वह वर्ष 1999 की पीसीएस अधिकारी रही हैं।
आईएएस निधि श्रीवास्तव एक प्रसिद्ध भारतीय प्रशासनिक सेवा अधिकारी हैं। इनका जन्म उत्तर प्रदेश में हुआ था। उन्होंने अपनी स्कूली शिक्षा लखनऊ से पूरी की और दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातक की उपाधि प्राप्त की। निधि श्रीवास्तव ने अपने करियर में कई उपलब्धियां हासिल की हैं। उन्होंने अपने काम के लिए कई पुरस्कार और सम्मान प्राप्त किए हैं। निधि श्रीवास्तव का व्यक्तिगत जीवन बहुत ही साधारण है। वह अपने परिवार के साथ रहती हैं और अपने काम के प्रति समर्पित हैं।