

प्रेमी के साथ होटल गई प्रेमिका खिड़की से कूदकर फरार हो गई। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
प्रेमी के साथ बीवी मना रही थी रंगरलियां
बागपत: बड़ौत क्षेत्र में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। छपरौली रोड स्थित एक होटल में महिला अपने प्रेमी के साथ पकड़ी गई। पति के परिजन ने दोनों को रंगेहाथ पकड़ने की कोशिश की।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता को मिली जानकारी के अनुसार, महिला घबराकर होटल की दूसरी मंजिल से कूदकर भाग निकली, जबकि प्रेमी को लोगों ने पकड़कर पुलिस को सौंप दिया।
16 फीट ऊंचाई से कू़दी महिला
घटना का एक वीडियो भी सामने आया है। जिसमें महिला करीब 15 फीट ऊंची खिड़की से कूदती नजर आ रही है। महिला की इस हरकत के बाद पीड़ित पति ने बड़ौत कोतवाली में शिकायत दर्ज कराई है और अपनी जान को खतरा बताते हुए सुरक्षा की गुहार लगाई है। उसका आरोप है कि उसकी पत्नी उसे झूठे मुकदमे में फंसा सकती है या उसकी हत्या भी करवा सकती है।
शादी से पहले से ही चल रहे थे संबंध- पति
मूल रूप से ककोर गांव निवासी कपिल (30) की शादी 2019 में तुगाना गांव की गीता (27) से हुई थी। कपिल ने बताया कि विवाह के बाद उन्हें एक बेटा भी हुआ। लेकिन शादी के कुछ समय बाद ही उसे पत्नी के अन्य पुरुषों से रिश्तों के बारे में जानकारी मिली। जब उसने इसका विरोध किया तो पत्नी ने न केवल उसे झूठे मामलों में फंसाने की धमकी दी बल्कि कई बार जान से मारने की धमकी भी दी।
एसपी कार्यालय पर हो रही थी काउंसलिंग
कपिल का आरोप है कि 21 मई को गीता और उसकी मां ने कुछ अज्ञात लोगों के साथ मिलकर उसके और उसके परिवार पर हमला किया था। इसकी शिकायत उसने छपरौली थाने में दर्ज कराई थी। पति-पत्नी के विवाद को सुलझाने के लिए महिला हेल्पलाइन सेल में एसपी कार्यालय पर काउंसलिंग की जा रही थी, जिसकी तीसरी बैठक सोमवार को निर्धारित थी।
प्रेमी के साथ होटल पहुंची महिला
घटना के दिन कपिल काउंसलिंग के बाद अपने भाई के साथ बस स्टैंड पहुंचा। वहां से वह नौकरी की तलाश में संभल जाने के लिए रवाना हो गया, जबकि उसकी पत्नी गीता बड़ौत की बस में बैठ गई। कपिल का भाई भी उसी दिशा में जा रहा था। बड़ौत-दिल्ली बस स्टैंड पर उतरते ही गीता को एक युवक शोभित की बाइक पर बैठते हुए देखा गया। शोभित उसका प्रेमी बताया जा रहा है। कपिल के भाई ने इसकी सूचना तत्काल डायल 112 पर पुलिस को दी और कपिल को भी सूचित किया। इसके बाद गीता अपने प्रेमी के साथ शहर के छपरौली रोड स्थित एक होटल में चली गई।
पुलिस की पकड़ में प्रेमी
पुलिस और परिजनों के होटल पहुंचने की भनक लगते ही गीता ने होटल की दूसरी मंजिल की खिड़की से छलांग लगा दी और मौके से फरार हो गई। वहीं उसका प्रेमी शोभित पकड़ में आ गया। स्थानीय लोगों ने उसे दबोचकर पुलिस को सौंप दिया। घटना के बाद पति कपिल ने कोतवाली में शिकायत दर्ज कराई और बताया कि उसे अपनी जान का खतरा है। उसने आरोप लगाया कि पत्नी उसे झूठे केस में फंसाने और हत्या करवाने की साजिश रच रही है।
पुलिस ने होटल संचालक से की पूछताछ
इस मामले में बड़ौत कोतवाली प्रभारी मनोज कुमार चहल ने बताया कि पति-पत्नी के बीच पहले से ही विवाद चल रहा है। महिला अपने प्रेमी के साथ होटल में मिली थी। पुलिस ने युवक और होटल संचालक को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। होटल तुगाना गांव के एक युवक के नाम पर है, जिसने इसे किराए पर ले रखा था।