महराजगंज के इस कॉलेज गेट पर गुंडई; क्लास से निकल रही छात्रा से छेड़खानी, तेजाब फेंकने की धमकी

महराजगंज के जवाहर लाल नेहरू पीजी कॉलेज के बाहर बीए प्रथम वर्ष की छात्रा से छेड़खानी का मामला सामने आया है। आरोपी ने न केवल छात्रा से बदसलूकी की बल्कि तमाचा मारने के साथ तेजाब फेंकने तक की धमकी दी। प्राचार्य की सूचना पर पुलिस ने आरोपी युवक अमीरुद्दीन के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। जानिए डाइनामाइट न्यूज पर पूरी खबर

Post Published By: Rohit Goyal
Updated : 23 September 2025, 8:33 PM IST

Maharajganj: महराजगंज जिले के नगर क्षेत्र में मंगलवार को छात्रा की इज्जत और सुरक्षा से जुड़ा गंभीर मामला प्रकाश में आया है। जवाहर लाल नेहरू पीजी कॉलेज की बीए प्रथम वर्ष की छात्रा क्लास खत्म कर गेट से बाहर निकल रही थी कि तभी वहां मौजूद मनबढ़ युवक अमीरुद्दीन ने उसके साथ छेड़खानी शुरू कर दी।

पीड़िता ने जब विरोध किया तो आरोपी ने उसे तमाचा जड़ दिया और माहौल को और भयावह बना दिया। यही नहीं, आरोपी ने छात्रा को तेजाब फेंकने तक की धमकी दी जिससे छात्रा सहम गई। मौके पर मौजूद अन्य छात्रों ने जब शोर मचाया तो आरोपी वहां से भाग निकला।

घटना की जानकारी मिलते ही कॉलेज प्राचार्य ने तुरंत कोतवाली पुलिस को अवगत कराया। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी अमीरुद्दीन के खिलाफ छेड़खानी, मारपीट और जानलेवा धमकी जैसी गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है।

शहर कोतवाली पुलिस का कहना है कि आरोपी को पकड़ने के लिए दबिश दी जा रही है और मामले की गहन जांच चल रही है। पुलिस ने आश्वस्त किया है कि छात्राओं की सुरक्षा से किसी भी तरह का समझौता नहीं होगा और आरोपी को जल्द ही कानून के शिकंजे में लाया जाएगा।

Location : 
  • Maharajganj

Published : 
  • 23 September 2025, 8:33 PM IST