चोर समझकर युवक की पीटकर हत्या करने की घटना का 25,000 रुपये का ईनामिया वांछित अभियुक्त गिरफ्तार कर लिया गया है। अभी तक इस मामले में कुल 18 अभियुक्त गिरफ्तार कर लिए गए हैं।

हरिओम हत्याकांड का एक और आरोपी गिरफ्तार
Raebareli: चोर समझकर युवक की पीटकर हत्या करने की घटना का 25,000 रुपये का ईनामिया वांछित अभियुक्त गिरफ्तार कर लिया गया है। अभी तक इस मामले में कुल 18 अभियुक्त गिरफ्तार कर लिए गए हैं।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार 02.10.2025 को पुलिस को सूचना प्राप्त हुई कि थाना ऊंचाहार क्षेत्रांतर्गत ईश्वरदासपुर हाल्ट के पास रेलवे ट्रैक से करीब 20 फीट की दूरी पर एक अज्ञात शव मिला। जिसकी शिनाख्त हरिओम पुत्र गंगादीन (उम्र करीब 38 वर्ष) निवासी तरावती का पुरवा कोतवाली फतेहपुर जनपद फतेहपुर के रुप में हुयी। पुलिस द्वारा मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु मोर्चरी हाउस भेजा गया तथा प्राप्त पोस्टमार्टम रिपोर्ट व मृतक के पिता से प्राप्त तहरीर के आधार पर थाना ऊंचाहार पर मु0अ0सं0 389/2025 धारा 103(1) बीएनएस अभियोग पंजीकृत किया गया। जांच के क्रम में यह तथ्य प्रकाश में आये कि मृतक के साथ कुछ व्यक्तियों द्वारा चोर समझकर मारपीट की गयी है जिससे हरिओम की मृत्यु हो गयी।
इसी क्रम में आज 15.01.2026 को मु0अ0सं0-389/2025 धारा-103(2)/3(5)/253(क) बीएनएस व धारा-3(2)5 एससी/एसटी एक्ट के वांछित/प्रकाश में आये 25,000/- रुपये के ईनामिया अभियुक्त अजीत सिंह उर्फ कुलदीप सिंह उम्र 25 वर्ष पुत्र रामलखन सिंह निवासी डांडेपुर मजरे ईश्वरदाशपुर थाना ऊंचाहार रायबरेली को थाना क्षेत्र से नियमानुसार गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा जा रहा है।
Blueberries Ke Fayde: बदलते मौसम में किसी औषधि से कम नहीं है ये फल, इन लोगों को जरूर खाना चाहिए
गौरतलब है कि थाना ऊंचाहार पुलिस टीम द्वारा संदिग्ध व्यक्ति/वाहन चैकिंग के दौरान मुखबिर खास की सूचना पर थाना ऊंचाहार पर पंजीकृत मु0अ0सं0-389/2025 धारा-103(1)/3(5)/253 (क) बीएनएस का मुकदमा दर्ज किया गया। जिसमें संबंधित अभियुक्तगण 1. शिवप्रसाद अग्रहरि पुत्र स्वर्गीय संतदीन अग्रहरि निवासी मखदुमपुर थाना गदागंज रायबरेली 2. लल्ली पासी पुत्र जीया लाल 3. आशीष पासी पुत्र मेवालाल निवासीगण ग्राम पट्टी थाना ऊंचाहार जनपद रायबरेली 4. सुरेश गुप्ता पुत्र घनश्याम निवासी सराय मुगल राही थाना मिलएरिया जनपद रायबरेली 5. वैभव सिंह पुत्र वीरेन्द्र बहादुर सिंह 6. विपिन मौर्या उर्फ अनुज मौर्या पुत्र रामफल मौर्या निवासीगण ग्राम डाण्डेपुर जमुनापुर थाना ऊंचाहार जनपद रायबरेली 7. विजय कुमार मौर्या पुत्र बैजनाथ 8. सहदेव पासी पुत्र बैजूलाल पासी 9. सुरेश कुमार पुत्र रामसेवक मौर्या निवासीगण बाहरपुर थाना ऊँचाहार रायबरेली को नियमानुसार गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा जा चुका है।
दिनांक 09 अक्टूबर 2025 को थाना ऊंचाहार पुलिस टीम द्वारा थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु0अ0सं0-389/2025 उपरोक्त तरमीम धारा-103 (2) वीएनएस व धारा-3(5)/253 (क) बीएनएस व धारा-3(2)5 एससी/एसटी एक्ट में अभियुक्तगण 1. शिवम अग्रहरि पुत्र सरोज कुमार अग्रहरि निवासी पूरे बनियन मजरे पचखरा थाना ऊंचाहार जनपद रायबरेली 2. हेमन्त कुमार पुत्र स्व) गंगादीन मौर्या निवासी जमुनमापुर पो० ईश्वरदासपुर थाना ऊंचाहार जनपद रायबरेली को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है ।
महराजगंज में मानसिक रूप से बाधित महिला की मौत पर मानवाधिकार आयोग से शिकायत, लापरवाही का आरोप
वहीं 10.10.2025 को हरिओम वाल्मिकी को क्रूरता से पीट-पीट कर मारने वाले मुख्य अभियुक्त दीपक अग्रहरि पुत्र सुरेश अग्रहरि निवासी ग्राम पूरे बनियन मजरे पचखरा थाना ऊंचाहार जनपद रायबरेली को पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है।इसी क्रम में दिनांक 13.10.2025 को अभियुक्त छोटू अग्रहरि उर्फ सुजीत अग्रहरि पुत्र भगवती अग्रहरि उर्फ भभूति प्रसाद निवासी पूरे बनियन का पुरवा पचखरा थाना ऊंचाहार जनपद रायबरेली, दिनांक 14.10.2025 को अभियुक्त अविनेश उर्फ सौरभ सिंह बघेल पुत्र शिवमोहन सिंह निवासीगण पूरे बनियन का पुरवा पचखरा थाना ऊंचाहार जनपद रायबरेली, दिनांक 15.10.2025 को अभियुक्त अजय कुमार अग्रहरि पुत्र प्यारेलाल अग्रहरि निवासी पूरे बनियन मजरे पचखरा थाना ऊँचाहार जनपद रायबरेली दिनांक 18.10.2025 को अभियुक्त अखिलेश कुमार मौर्या उर्फ नन्हे पुत्र राजेश मौर्या निवासी डांडेपुर मजरे ईश्वरदासपुर थाना ऊंचाहार जनपद रायबरेली तथा दिनांक 29 अक्टूबर 2025 को अभियुक्त पीयूष कुमार पुत्र रामफेर निवासी करकसा थाना डलमऊ जनपद रायबरेली को गिरफ्तार कर थाना स्थानीय पर विधिक कार्यवाही करते हुए न्यायिक अभिरक्षा में भेजा जा चुका है।