हरिद्वार: बहादराबाद क्षेत्र के आत्मलपुर बोग़ला गांव में चोरों का आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा है। बीती रात गांव में स्थित अभिषेक जनरल स्टोर को चोरों ने फिर निशाना बना लिया। यह घटना इलाके में बीते कुछ महीनों में तीसरी बार हुई है, जिससे ग्रामीणों में दहशत का माहौल है।
दुकान में रखा लाखों रुपए का सामान भी चुराया
जानकारी के अनुसार आत्मलपुर बोग़ला गांव के राजकीय मार्ग किनारे, राजकमल डिग्री कॉलेज के सामने स्थित ब्रह्मपाल चौहान की दुकान की दीवार को चोरों ने तीन जगह से तोड़ डाला। इसके बाद चोरों ने गल्ले में रखी नगदी के साथ-साथ दुकान में रखा लाखों रुपए का सामान भी चुरा लिया। चोरी की यह वारदात देर रात को अंजाम दी गई, जब आस-पास कोई नहीं था।
ब्रह्मपाल समेत पूरा परिवार मानसिक तनाव में…
दुकानदार ब्रह्मपाल चौहान ने बताया कि उनकी दुकान पहले भी दो बार चोरी और एक बार डकैती की वारदात का शिकार हो चुकी है। इसके बावजूद पुलिस प्रशासन द्वारा सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम नहीं किए गए हैं। इस बार की चोरी ने उनकी कमर तोड़ दी है। दुकान से बार-बार चोरी होने से ब्रह्मपाल समेत पूरा परिवार मानसिक तनाव में है।
सीसीटीवी कैमरे लगाने की मांग
घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने पुलिस प्रशासन के खिलाफ आक्रोश व्यक्त किया। ग्रामीणों का कहना है कि यह दुकान गांव से बाहर राजकीय मार्ग पर स्थित है, जिससे यह लगातार चोरों के निशाने पर रहती है। ग्रामीणों ने प्रशासन से इलाके में रात्रि गश्त बढ़ाने और सीसीटीवी कैमरे लगाने की मांग की है।
चोरों को गिरफ्तार
पीड़ित दुकानदार ने बहादराबाद थाने में अज्ञात चोरों के खिलाफ तहरीर दी है। पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस का दावा है कि आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है और जल्द ही चोरों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि यदि जल्द ही इलाके में चोरी की घटनाओं पर लगाम नहीं लगी तो वह धरना-प्रदर्शन करने को मजबूर होंगे। फिलहाल आत्मलपुर बोग़ला गांव में इस वारदात के बाद से भय और आक्रोश का माहौल बना हुआ है। ग्रामीणों ने प्रशासन से मांग की है कि क्षेत्र में रात्रि गश्त बढ़ाकर चोरों पर लगाम लगाई जाए ताकि आम जनता चैन की नींद सो सके।
किसान के बेटे की सीआरपीएफ ट्रेनिंग पूरी, गांव में ढोल-नगाड़ों के साथ हुआ भव्य स्वागत