हापुड़: इस समय गर्मी का प्रकोप दिन प्रतिदिन अधिक बढ़ रहा है। जिससे लगातार AC का प्रयोग करने पर उनमें आग लग रही है। ऐसे में दमकल विभाग के अधिकारी अभियान के तहत लोगों को जागरूक कर रहे है।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता से बात करते हुए हापुड़ सीएफओ मनु शर्मा ने बताया कि अस्पताल, शोरूम, सिनेमा हाल, घर समेत अन्य स्थानों में लगातार AC का प्रयोग किया जाता है। जिससे उनमें आग लग जाती है। कभी कभी AC की आग विकराल रूप धारण कर लेती है। जिससे काफी नुकसान होता है। वहीं झुलसा देने वाली गर्मी में दमकल कर्मियों को आग बुझाने के काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है।
लगातार AC का नहीं करे प्रयोग आराम देकर चलाए
जानकारी के मुताबिक बता दें, सीएफओ मनु शर्मा ने बताया कि लगातार AC चलने के कारण आग की घटनाएं सामने आती है। उन्होंने जनपद वासियों से अपील करते हुए कहा कि लगातार AC का प्रयोग न करे। Ac को आराम देकर चलाए। जिससे उनमें आग न लगे।
चिकित्सक के कमरे में लगे AC में लगी आग
जानकारी के मुताबिक, थाना देहात क्षेत्र के गढ़ रोड स्थित प्रयाग अस्पताल के मालिक चिकित्सक गौरव मित्तल के कमरे में लगे AC में शॉर्ट सर्किट से आग लग गई। आग लगते देख मौजूद लोगों में भगदड़ मच गई। जिसके बाद दमकल विभाग को सूचना दी गई। दमकल कर्मियों ने मौके पर पहुंच कर समय रहते आग पर काबू पा लिया। ऐसे में लोगों का कहना था कि अगर समय रहते आग पर काबू नहीं पाया जाता, तो बड़ा हादसा हो सकता था।
अभियान चलाकर लोगों को किया जाएगा जागरूक
डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के मुताबिक, सीएफओ मनु शर्मा ने बताया कि जनपद के लोगों को अभियान के तहत जागरूक किया जाएगा। जिससे वो ज्यादा से ज्यादा जागरूक हो सके। इससे इल प्रकार के हादसे से बचा जा सके। ऐसे में अपील की गई है कि लगातार AC का प्रयोग न करे। Ac को आराम देकर चलाए। जिससे उनमें आग न लगे।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एटा ने ली शुक्रवार परेड की सलामी, पुलिस कर्मियों को फिटनेस के लिए किया प्रेरित